img-fluid

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का दोहरा चेहरा आया सामने, खालिस्तान आतंकवाद पर लिखा आर्टिकल हटाया

March 02, 2025

नई दिल्‍ली । दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ (Harvard University) का दोहरा चेहरा सामने आया है. खुद को फ्री स्पीच का समर्थक कहने इस संस्थान ने खलिस्तानियों (Khalistanis) के दबाव में आकर खालिस्तानी आतंकवाद (Khalistani terrorism) और इससे भारत-कनाडा (India Canada) के संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर लिखे गए एक लेख (Article) को हटा दिया. इस आर्टिकल को अनपब्लिश करने पर यूनिवर्सिटी की कड़ी आलोचना की जा रही है.

लेख को किया गया अनपब्लिश
खालिस्तान से जुड़ा यह आर्टिकल यूनिवर्सिटी के ‘हार्वर्ड इंटरनेशनल रिव्यू’ में छापा गया था. इसे जिना ढिल्लन नाम की एक स्टूडेंट ने लिखा था. लेख का शीर्षक था, ‘ए थॉर्न इन द मेपल: हाउ द खालिस्तान क्वेशन इज रीशेपिंग इंडिया-कनाडा रिलेशंस.’ इस आर्टिकल को 15 फरवरी 2025 को हार्वर्ड इंटरनेशनल रिव्यू में पब्लिश किया गया था. लेख में भारत में बढ़ते खालिस्तानी आतंकवाद, कनाडा में इसका उदय और इससे भारत-कनाडा के प्रभावित होते रिश्ते के बारे में बताया गया था. आर्टिकल को 22 फरवरी 2025 को अनपब्लिश किया गया.


लेखिका का बयान
‘हार्वर्ड इंटरनेशनल रिव्यू’ ( HIR)’हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ में में ‘हार्वर्ड इंटरनेशनल रिलेशंस’ काउंसिल की ओर से प्रकाशित एक तिमाही पत्रिका है. इस आर्टिकल की लेखिका जीना ढिल्लन पंजाब से हार्वर्ड की स्टूडेंट हैं. पत्रिका में उन्हें हार्वर्ड की स्टाफ राइटर कहा गया था, लेकिन विवाद के बाद से अचानक HIR की वेबसाइट से उनका बायो गायब हो गया. ‘हार्वर्ड क्रिम्सन’ के मुताबिक जिना ढिल्लन ने लिखा,’ मुझे लगा कि HIR ने दबाव में आया. मेरे हिसाब से यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला था.’ हार्वर्ड क्रिम्सन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट न्यूजपेपर है.

दबाव से हटाया गया आर्टिकल
आर्टिकल को अनपब्लिश करने का फैसला HIR के एडिटर इन चीफ सिडनी सी ब्लैक और एलिजाबेथ आर प्लेस ने लिया. उन्होंने कहा कि यह आर्टिकल अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है और इसमें आगे बदलाव होने तक इसे रिस्टोर नहीं किया जाएगा. ढिल्लन के पब्लिश बयान के मुताबिक वह अपनी बात पर अड़ी रहीं और किसी भी बदलाव के खिलाफ थीं. बताया जा रहा है कि HIR के संपादकों पर खालिस्तान समर्थक सिख संगठनों और हार्वर्ड के सिख पादरी हरप्रीत सिंह का काफी दबाव था.

Share:

  • शबाना आजमी ने क्यों निभाया ड्रग माफिया का किरदार? जानिए वजह

    Sun Mar 2 , 2025
    मुंबई। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 28 फरवरी को डब्बा कार्टेल नाम की सीरीज रिलीज हुई है। इस सीरीज में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) अहम किरदार में नजर आई हैं। शबाना आजमी ने सीरीज में एक क्रिमिनल का किरदार निभाया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डब्बा कार्टेल नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved