img-fluid

इंदौर : गीता भवन में बड़ा हादसा होते होते बचा

March 02, 2025

इंदौर। गीता भवन (Geeta Bhavan) में कल रात को एक बड़ा हादसा (major accident) होते-होते बच गया। शराब (Liquor) के नशे में धुत लोडिंग वाहन (Loading Vehicle)  के चालक (Driver) ने पहले तो एक कार को टक्कर मारी, फिर हरियाली को रौंदते हुए सडक़ के दूसरी तरफ पहुंच गया, जहां पर इस गाड़ी की चपेट में आने से चार लोग बाल-बाल बचे।



कल रात को करीब 8.30 बजे गीता भवन चौराहा से गीता भवन मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक लोडिंग वाहन नंबर एमपी 09 डीयू 8839 के चालक ने अपनी गाड़ी तेज एवं लापरवाही से चलाते हुए सडक़ के किनारे पार्क की हुई कार नंबर एमपी 09 सी एफ 0516 को टक्कर मार दी, इस कार को पीछे से बुरी तरह टक्कर मारने के बाद यह लोडिंग गाड़ी बेलगाम होते हुए रोड डिवाइडर की हरियाली पर चढ़ गई। वहां पर पौधों को रौंदते हुए यह गाड़ी सडक़ के दूसरी तरफ कूद गई। उस तरफ जाकर दो एक्टिवा को टक्कर मारकर गाड़ी फोटोकॉपी की दुकान में घुसने की तरफ बढऩे लगी और बिजली के खंबे से टकरा गई। इस दौरान चार लोग इस गाड़ी की चपेट में आते-आते बचे। इस दौरान इस गाड़ी का पहिया भी पंचर होकर टेढ़ा हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया। लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। जब गाड़ी के चालक को गाड़ी से उतारा गया तो वह शराब के नशे में धुत था। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला गया। पुलिस गाड़ी को जप्त कर थाने ले गई ।

Share:

  • लाखों के डायवर्सन के लिए फार्म वैली और पाइप फैक्ट्री का कार्यालय सील

    Sun Mar 2 , 2025
    इंदौर। लाखों (lakhs) रुपए के डायवर्सन (diversion) शुल्क बस बाकी होने के बावजूद भी कॉलोनाइजरों (Colonizers) द्वारा प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं जिसे देखते हुए तहसीलदारों ने कुर्की (attachment) के निर्देश जारी कर ताला लगाना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र की कॉलोनी पर अब प्रशासन सख्ती का रुख अपना रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved