
दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 के मैच नंबर-12 में आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टक्कर है. दोनों टीम के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में है. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल (Semi-Finals) में पहुंच चुकी हैं. इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.
वहीं हारने वाली टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. मुकाबले में जीतने वाली टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम एक बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 में डेरिल मिचेल (daryl Mitchell) की वापसी हुई. ऐसे में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को इस मैच से बाहर बैठना पड़ा.
Live Score Update:
हेनरी ने खोला पंजा
मैट हेनरी ने 50वें ओवर में हार्दिक पंड्या के बाद मोहम्मद शमी को भी आउट कर दिया है। शमी लॉन्गऑन पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपके गए। वे मैट हेनरी के पांचवें शिकार बने। हेनरी ने गिल, कोहली और जडेजा के विकेट भी लिए।
हार्दिक पंड्या 45 रन बनाकर आउट
हार्दिक पंड्या तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हो गए हैं। उन्हें मैट हेनरी की गेंद पर स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पास रचिन रवींद्र ने लपका। पंड्या 45 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने गंवाया 7वां विकेट
भारत ने 46वें ओवर में रवींद्र जडेजा के रूप में 7वां विकेट गंवा दिया है। रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर पॉइंट पर लपके गए। केन विलियम्सन ने मैट हेनरी की गेंद पर जडेजा का कैच फुल डाइव करते हुए बाएं हाथ से लपका।
भारत के 200 रन हुए पूरे
42.3 ओवर में भारत की टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। हार्दिक पांड्या 11 और रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
केएल राहुल लौटे पवेलियन
केएल राहुल के रूप में भारत को छठा लगा है। 29 के निजी स्कोर पर मिचेल सैंटनर ने उन्हें टॉम लैथम के हाथों कैच आउट करवाया। अब क्रीज पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।
भारत को पांचवां झटका
172 के स्कोर पर टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में पांचवां झटका लगा है। 79 के निजी स्कोर पर विलियम ओरोर्के ने उन्हें आउट किया। विल यंग ने उनका कैच पकड़ा।
भारत को चौथा झटका
अक्षर पटेल 42 रन बनाकर रचिन रवींद्र की गेंद पर आउट हो गए। केन विलियमसन ने उनका कैच पकड़ा। अब श्रेयस अय्यर का साथ देने केएल राहुल क्रीज पर आए हैं।
अय्यर का अर्धशतक हुआ पूरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर इस वक्त शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अक्षर पटेल भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।
भारत का स्कोर 100 के पार, अय्यर और अक्षर क्रीज पर डटे
30 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला है। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है। अय्यर 45 और अक्षर 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
श्रेयस-अक्षर ने पारी को संभाला
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत के लिए इस वक्त श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारतीय को संभाला है। दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया है।
भारत को तीसरा झटका
भारत को सातवें ओवर में 30 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मैट हेनरी ने पॉइंट पर विराट कोहली को कैच कराया। फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से एक और बेहतरीन कैच लपका। कोहली 11 रन बना सके। फिलहाल श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन है।
भारत को दूसरा झटका
भारत को छठे ओवर में 22 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। गिल को हेनरी ने और रोहित को जेमीसन ने पवेलियन भेजा। रोहित कैच आउट हुए। वह 17 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बना सके। फिलहाल विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
भारत को पहला झटका
भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में झटका लगा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल दो रन बनाकर मेट हेनरी का शिकार बने। हेनरी ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 15 रन है।
भारत की पारी शुरू
न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में भारत की पारी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved