img-fluid

जापान में घटती जन्म दर ने बढ़ाई चिंता, पहुंची सबसे निचले स्तर पर, 2023 के मुकाबले 2024 में 5 फीसदी की गिरावट

March 06, 2025

नई दिल्‍ली । जापान (Japan) में जन्म दर (Birth Rate) भविष्य के लिए एक विकराल समस्या के रूप में उभर रही है। पिछले साल जापान में जन्म लेने वाले बच्चों (children) की संख्या में लगातार नौवें साल गिरावट आई है। यह गिरावट अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।


2024 में जापान में 7,20,998 बच्चे पैदा हुए जो पिछले साल यानी 2023 के मुकाबले पांच फीसदी कम है। यह जानकारी जापान के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय के अनुसार जापान ने 1899 से इस तरह के आंकड़े एकत्र करना शुरू किए थे और तब से लेकर अब तक 2024 में जन्मे नवजात बच्चों की यह सबसे कम संख्या है। यानी लगभग पिछले 126 वर्षों के बाद जापान की यह सबसे धीमी जनसंख्या दर है। जनसंख्या की लगातार गिरती दर ने जापान के जनसंख्याविदों और नीति निर्माता को गहरी चिंता में डाल दिया है।

इससे पहले तोहोकू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर हिरोशी योशिदा ने अनुमान जारी किया था कि जनवरी 2720 तक देश में 14 वर्ष या उससे कम आयु का केवल एक ही बच्चा होगा।

Share:

  • बेटा-बहू ने चप्पल से कर दी पिटाई, आहत बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

    Thu Mar 6 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली के पास हरियाणा के फरीदाबाद(Faridabad in Haryana) में दिल झकझोरने वाली घटना (shocking incident)हुई है। फरीदाबाद (Faridabad )के सेक्टर-88 स्थित एसआरएस हिल्स सोसाइटी में रह रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग की बेटा-बहू ने किसी बात पर चप्पल से पिटाई कर दी। इससे आहत बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved