
नई दिल्ली: अमेरिकन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स (Netflix) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के खिलाफ अश्लील (Obscene) सामग्री दिखाने के लिए FIR दर्ज करने की मांग की गई है. मामले को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) ने पुलिस से मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 22 मई को साकेत कोर्ट में होगी. साकेत कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगते हुए कहा है कि अगर कोई शिकायत दर्ज की गई है, तो पुलिस ने उस पर क्या कार्रवाई की है?
साकेत कोर्ट ने बताने को कहा है कि क्या शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर कोई जांच की गई है? क्या जांच के दौरान किसी संज्ञेय अपराध का घटित होना पाया गया? कोर्ट ने कहा कि अगर किसी संज्ञेय अपराध का घटित होना पाया गया तो क्या उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई एफआईआर दर्ज की गई है?
दिल्ली की साकेत कोर्ट में उदय महिरकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा अश्लील सामग्री दिखाने के खिलाफ शिकायत दाखिल कर FIR दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को लेकर भी अक्सर शिकायतें आती रहती हैं. हालांकि, एक्स नेटफ्लिक्स की तरह वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नहीं है. और इसे इस्तेमाल करने पर किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता. अब एक्स पर भी अश्लील सामग्री के मामले देखे जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved