img-fluid

राहुल गांधी का गुजरात दौरा आज से; अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करेंगे

March 07, 2025

अहमदाबाद / नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज यानी सात मार्च से गुजरात दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय दौरे (Two-day tour) पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गृह राज्य आ रहे कांग्रेस नेता गुजरात में कांग्रेस समिति की बैठक में भाग लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए राज्य के जिला और राज्य स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।


राहुल के दौरे का मकसद
राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने राहुल के दौरे के संबंध में कहा कि गुजरात में राहुल गांधी जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय पर विचार के बाद कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के मिशन के साथ आगे बढ़ रही है।

139 साल के इतिहास में केवल तीसरा मौका
गुजरात के अहमदाबाद में अप्रैल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। 139 साल पुरानी पार्टी का गुजरात में यह सम्मेलन तीसरी बार होगा। इससे पहले 1936 और 1961 में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। साल 1961 के 64 साल बाद यह सम्मेलन गुजरात में होगा।

कांग्रेस और गुजरात का खास नाता है
गुजरात में कांग्रेस का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 1938 में बारदोली के हरिपुरा में हुआ था। यह सम्मेलन सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में हुआ था। यह सम्मेलन बारदोली सत्याग्रह की 10वीं वर्षगांठ पर हुआ था। इस सम्मेलन में सुभाष चंद्र बोस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था। इसमें पूर्ण स्वराज की मांग की गई थी। साथ ही सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता मिलने के बाद सरकार चलाने की रूपरेखा बताई थी। उन्होंने योजना आयोग बनाने और पंचवर्षीय योजना बनाने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव को 12 साल बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लागू किया था।

Share:

  • चीन पर अमेरिकी टैरिफ से भारतीय रसायन उद्योग को होगा फायदा, प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट में दावा

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली. चीन (China), कनाडा (Canada) और मैक्सिको (mexico) पर सख्त टैरिफ (Tariff) लगाने के अमेरिका (America) के हालिया फैसले से भारत (India) के रसायन उद्योग (chemical industry) को फायदा होने वाला है। प्रभुदास लीलाधर ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टैरिफ लागू होने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved