
चेन्नई। तमिलनाडु में नई शिक्षा नीति के तहत तीन भाषाएं पढ़ाने के विवाद में सत्ताधारी डीएमके और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। अब तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने दावा किया है कि उनके हस्ताक्षर अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और राज्य के लोग बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के इस अभियान में शामिल हो रहे हैं।
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘थिरु एमके स्टालिन, हमारा ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान को बीते 36 घंटे में पूरे तमिलनाडु में दो लाख से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया है। तमिलनाडु सीएम इससे खिन्न हैं और आपका दोषारोपण हमारे अभियान के लिए कोई मायने नहीं रखता।’ अन्नामलाई ने डीएमके पर तंज कसते हुए कहा कि डीएमके सत्ता में होने के बावजूद ऐसा हस्ताक्षर अभियान नहीं चला सकी है। अन्नामलाई ने सीएम स्टालिन पर हिंदी थोपे जाने जैसे भ्रामक दावे करने का भी आरोप लगाया। अन्नामलाई ने कहा कि ‘आपका हिंदी थोपने का फर्जी ड्रामा सबके सामने खुलकर आ गया है, लेकिन दुर्भाग्य से आपको अभी तक इसका अहसास नहीं हुआ है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved