img-fluid

भाजपा सरकार का दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का फैसला गलत – पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

March 07, 2025


नई दिल्ली । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Former Health Minister Satyendra Jain) ने कहा कि दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का (To Close 250 Mohalla Clinics in Delhi) भाजपा सरकार का फैसला गलत है (BJP Government’s decision is Wrong) ।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के समय से चल रहे राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। उनके इस बयान पर आप नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये क्लीनिक सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए खोले थे, इन्हें बंद करना गलत है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। ये क्लीनिक दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने खोले थे, जहां बुनियादी सुविधाएं, डॉक्टर की सेवाएं, मुफ्त दवाइयां और 365 टेस्ट फ्री किए जाते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे। बीजेपी सरकार अब 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने जा रही है, जो गलत है। उन्हें तो और क्लीनिक खोलने चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश जारी कर कहा था कि दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त जगह है। वहां पर जरूरत के मुताबिक प्राथमिक जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें मालूम हुआ कि लगभग 250 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जो कि किराये पर चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि यह मोहल्ला क्लीनिक कागजों में चल रहे हैं। पिछली आप सरकार के समय से इसका 20 से 25 हजार रुपये हर महीने किराये का भुगतान हो रहा है। इसके अलावा उन्हें मुफ्त बिजली दी जाती है। हम ऐसे मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देंगे।

Share:

  • भाजपा सरकार दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की पहली किस्त जल्द जारी करे - आप नेता आतिशी

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली । आप नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) दिल्ली की महिलाओं को (To the Women of Delhi) 2500 रुपये की पहली किस्त (First installment of Rs. 2500) जल्द जारी करे (Should Release soon) । आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने महिला समृद्धि योजना के तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved