
विदिशा । विदिशा में (In Vidisha) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत (Under the Chief Minister’s Kanya Vivaah Yojana) 168 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ (Marriage of 168 Couples took place) ।
यह योजना उन परिवारों के लिए संजीवनी बनी है, जो आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों की शादी नहीं कर पाते थे। नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारों के चेहरे पर नई शुरुआत की खुशी साफ झलक रही है। इस योजना के तहत हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़े विवाह बंधन में बंधे। हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ, जबकि मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूल किया। यह योजना केवल शादी तक सीमित नहीं, बल्कि एक नई जिंदगी की मजबूत बुनियाद भी है।
विदिशा के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के कई ग्रामों से आए जोड़ों ने हिस्सा लिया। सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। 168 जोड़ों के विवाह के साथ, विदिशा के दशहरा मैदान में खुशियों की गूंज सुनाई दी। यह योजना समाज में समरसता और एकता का भी प्रतीक बनी। यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए आशा की किरण है, जो अपने बच्चों की शादी को लेकर चिंतित रहते थे। सरकार की यह पहल कई ज़िंदगियों को नई दिशा दे रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved