img-fluid

महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली PM मोदी की सुरक्षा, आज गुजरात में है बड़ा कार्यक्रम

March 08, 2025

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर गुजरात (Gujarat) के नवसारी जिले (Navsari district) में एक विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। राज्य के एक मंत्री ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर नवसारी में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements) की कमान केवल महिला पुलिस कर्मियों के हाथों में होगी। उन्होंने कहा कि देश में यह पहली ऐसी पहल होगी।


राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी – नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक।’’

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की – नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी।’’

सांघवी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी से लेकर कॉन्स्टेबल शामिल होंगी। प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह 8 मार्च को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

सांघवी ने कहा, ‘‘2,100 से अधिक कॉन्स्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 61 पुलिस इंस्पेक्टर, 16 डीएसपी, 5 एसपी, एक आईजी और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी उस दिन सुरक्षा संभालेंगी।’’मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Share:

  • दिल्ली में महिलाओं को आज दोहरा तोहफा! मुफ्त सिलेंडर और 2500 रुपये देने की हो सकती हैं घोषणा

    Sat Mar 8 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi government) आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर महिलाओं को दोहरा तोहफा दे सकती है। पहला महिला समृद्धि योजना (Women’s prosperity scheme) के तहत 2500 रुपये देने की घोषणा और दूसरा होली-दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की योजना (Scheme to give free cylinders) शनिवार से शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved