img-fluid

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस MLA को ‘पाकिस्तानी कहने पर भारी हंगामा, BJP विधायक को मांगनी पड़ी माफी

March 08, 2025

राजस्थान। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में शुक्रवार को उस वक्त बड़ा हंगामा मच गया, जब भाजपा विधायक गोपाल शर्मा (BJP MLA Gopal Sharma) ने कांग्रेस विधायक रफीक खान (Congress MLA Rafiq Khan) को बार-बार ‘पाकिस्तानी’ कहकर संबोधित किया। विधानसभा में यह हंगामा उस वक्त नजर आया, जब वहां यूडीएच अनुदान मांगों (UDH Grant Demands) पर बहस चल रही थी, इसी दौरान खान ने शर्मा के भाषण और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए आरोपों की आलोचना शुरू कर दी। इसके बाद अध्यक्ष के कहने पर गोपाल शर्मा को माफी भी मांगना पड़ी।


जब खान शहरी विकास कार्यों पर कांग्रेस और भाजपा शासन की तुलना कर रहे थे, तो इसी दौरान भाजपा विधायक खड़े होकर ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ कहने लगे, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई, इसके बाद सदन में शोर शराबा एवं हंगामा शुरू हो गया और शोर-शराबे के बीच सभापति संदीप शर्मा को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने सदस्यों को शांत होने को कहा।

खान ने गोपाल शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ देर पहले एक विधायक बोल रहे थे। इसी दौरान शर्मा खड़े होकर बोलने लगे और उन्होंने कई बार ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ कहकर कांग्रेस विधायक को बुलाया। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी टिप्पणी की थी। ऐसे में जब कांग्रेस विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने माफी मांग ली क्योंकि सभापति ने आपत्ति जताई कि वह किसी ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते जो सदन का सदस्य नहीं है। शर्मा ने बाद में अन्य दिवंगत कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाए और फिर माफी मांगी। इस पर रफीक खान ने कटाक्ष किया, जिसके बाद विधानसभा में हंगामा मच गया।

Share:

  • पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए सीखी हिंदी, इसे थोपा न जाए; तेलंगाना सीएम का केंद्र पर हमला

    Sat Mar 8 , 2025
    नई दिल्ली । तेलंगाना (Telangana)के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Chief Minister Revanth Reddy)ने भाषा विवाद(Language controversy) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) पर तीखा कटाक्ष(sharp sarcasm) किया है। रेड्डी ने कहा कि उन्होंने हिंदी इसलिए सीखी ताकि वह राजनीतिक तौर पर पीएम मोदी को चुनौती दे सकें। यह बयान ऐसे समय में आया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved