मुंबई। विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chāvā) फरवरी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। फिल्म में विकी के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) लीड रोल में थीं जिन्होंने उनकी पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया था। कहा जा रहा था कि रश्मिका से पहले कटरीना कैफ को इस फिल्म का ऑफर दिया गया था। लेकिन अब फिल्म के स्क्रीनराइटर ने बताया कि क्योंकि कटरीना इसके लिए सी च्वाइस नहीं थीं।
क्यों नहीं लिया कटरीना को
ऋषि विरमानी ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एक्टर्स और एक्ट्रेसेस अपने साथ एक बैगेज लेकर आते हैं। जब आप सलमान खान को देखते हैं, आप उनसे कुछ उम्मीद करते हैं। आपने उन्हें शर्टलेस देखा है गुंडों से लड़ते हुए देखा है। आपके दिमाग में फ्लैश आते हैं।’
View this post on Instagram
विकी को लेकर बोले
विकी की तारीफ करते हुए ऋषि ने कहा, ‘अगर आप विकी कौशल को देखें, आप उनके बाकी किरदारों को नहीं देखेंगे। जब आप छावा देखते हैं, आपको सैम बहादुर याद नहीं रहेगा। वह अपने हर किरदार को इतना मजेदार कर देते है कि आप बस किरदार को देखते हैं। वह अपने आप ऐसा कर देते हैं। आप उनके साथ ऐसा एक्टर देखेंगे जो उनकी तरह काम करे। जब आप रश्मिका मंदाना को वहां देखेंगे आपको उनके बाकी किरदार नहीं दिखेंगे। उनकी आंखों में बस खो जाएंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कटरीना के साथ मेरी अलग सोच है क्योंकि मैं जानता हूं वो कौन हैं। सेलेब्स इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ इतनी ओपन कर देते हैं, सबको पता है वे क्या कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कटरीना और विकी को साथ में छावा के लिए कास्ट करना अच्छा आइडिया होता।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved