img-fluid

इंदौर से शाजापुर तक लागू हो रहे मेट्रो पॉलिटन रीजन पर आज होगा मंथन

March 08, 2025

पांचों जिलों के कलेक्टर, संभागायुक्त, सभी सांसद और विधायकों के साथ अन्य जनप्रतिनिधि-अधिकारी रहेंगे शामिल, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा दिया जाएगा प्रजेंटेशन

इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की मंशानुरूप इंदौर (Indore) मेट्रो पॉलिटन रीजन (Metro Politnic region) का गठन किया जा रहा है, जिसमें पिछले दिनों शाजापुर (Shajapur) जिले को भी शामिल कर लिया गया। आज इसको लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक साढ़े 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई है, जिसमें इंदौर से शाजापुर तक के लिए तैयार हो रहे मेट्रो पॉलिटन रीजन पर मंथन किया जाएगा, जिसमें इंदौर सहित पांचों जिलों के कलेक्टर-संभागायुक्त, सभी सांसद, विधायकों, मंत्रियों के साथ महापौर व अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहेंगे। नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा इसका पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इंदौर, देवास, उज्जैन, धार और शाजापुर जिलों को इस रीजन में शामिल किया गया है, जिनमें तहसीलोंकी संख्या 29 और गांवों की संख्या 1756 है। इंदौर का शत-प्रतिशत एरिया इसमें शामिल किया गया है।



इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से कंसल्टिक फर्म का चयन कर इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन की प्लानिंग की गई है, जिसमें पिछले दिनों संशोधन भी मुख्यमंत्री द्वारा करवाया गया और उज्जैन का एरिया बढ़ाते हुए शाजापुर का भी कुछ एरिया शामिल किया गया। अब इस रीजन में इंदौर जिले का तो 100 फीसदी एरिया रहेगा। यानी सभी 690 गांव और 3901 तहसीलों का क्षेत्रफल जुड़ेगा। जबकि उज्जैन के 512 गांवों का 2740 स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया इसमें शामिल रहेगा, जो कि पूरे जिले के क्षेत्रफल का 61.12 प्रतिशत होता है। इसी तरह देवास जिले के 444 गांवों का 2086 स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया इसमें जोड़ा जा रहा है और यह भी 61.22 प्रतिशत होता है। धार जिले के तीन गांव बदनावर, धार और पीथमपुर को शामिल किया गया है, जिसमें 574 स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया शामिल रहेगा, जो कि धार जिले का 24 फीसदी से अधिक हिस्सा है। वहीं शाजापुर के 3 गांव जोड़े जा रहे हैं और जिले का 3.15 प्रतिशत हिस्सा इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन में शामिल रहेगा। आज की इस बैठक में मेट्रो पॉलिटन रीजन पर मंथन के साथ प्राप्त सुझावों को लेने के बाद उसे अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, देवास और शाजापुर के कलेक्टर तो मौजूद रहेंगे ही, वहीं इन जिलों के सभी चार सांसद, तीन महापौर और 20 से अधिक विधायक भी होंगे। नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा इसका प्रजेंटेशन दिया जाएगा। दरअसल इंदौर की ही जनसंख्या में बीते एक दशक में 32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और इसकी परिधि में यह वृद्धि 50 फीसदी से अधिक है। उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद धार्मिक पर्यटन भी बढ़ा और देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आने लगे। दूसरी तरफ दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के कारण भी इस पूरे क्षेत्र का विकास हो रहा है और अभी इन्वेस्टर्स समिट में भी इंदौर-उज्जैन संभाग को बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। लिहाजा इन शहरों के बीच सुव्यवस्थित विकास हो सके, जिनमें सडक़ों, फ्लायओवरों, मेट्रो और ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाएं विकसित हों, जिसके चलते मेट्रो पॉलिटन रीजन तैयार किया जा रहा है।

Share:

  • 'मुझे डर लग रहा है, न्यूजीलैंड हमारा दिल फिर दुखा सकता है'; फाइनल से पहले अश्विन का बयान

    Sat Mar 8 , 2025
    दुबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक हाईवोल्टेज मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड इससे पहले साल 2000 में भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हमें हरा चुका है। टीम इंडिया इसका बदला लेने उतरेगी। भारत ने अजेय रहते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved