img-fluid

नेपाल में फिर आया डरावना भूकंप, महज कुछ घंटों के अंतराल पर दो बार कांपी धरती

March 08, 2025

काठमांडू। भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से हिल गया है। महज कुछ मिनटों के अंतराल में यहां आए भूकंप से धरती 2 बार डोल उठी। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे। बताया जा रहा है कि नेपाल में शनिवार सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में दो बार हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।


नेपाल में आए भूकंप से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 आंकी गई है। इसका केंद्र जिले का खुखानी इलाका बताया जा रहा है। इससे पहले इसने बताया कि तड़के 3.14 बजे बागलुंग से करीब 40 किलोमीटर दूर म्याग्दी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्र ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार मापी गई इसका केंद्र म्याग्दी जिले का मुरी इलाका था।

Share:

  • भयंकर कर्जे में दबी है जम्मू-कश्मीर की सरकार, उमर अब्दुल्ला ने बताया कुल कितना है ऋण

    Sat Mar 8 , 2025
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को कहा कि उसके उपर 1.25 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कर्ज है। सरकार ने कहा कि इसमें पिछले वित्त वर्ष में केंद्र शासित प्रदेश के लिए सामान्य भविष्य निधि या GPF में 27,900 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा सदस्य सज्जाद गनी लोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved