img-fluid

माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

March 08, 2025


नवसारी (गुजरात) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद (The blessings of Mothers and Sisters) ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है (Are My biggest Strength) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी’ से संवाद किया। इसके बाद उन्होंने एक रोड शो किया। उन्होंने जी-सफल और जी-मैत्री सहित विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए खुद को “दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति” बताया। उन्होंने कहा, “मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है। माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, मेरी पूंजी है।” उन्होंने कहा, “नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बारे में सबसे गर्व की बात यह है कि एक सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाली हमारी राष्ट्रपति ने इस बिल पर मुहर लगाई। वह दिन दूर नहीं जब आप में से कोई सांसद या विधायक बनेगा। गांधी जी कहते थे कि देश की आत्मा ग्रामीण भारत में बसती है। आज मैं इसमें एक और पंक्ति जोड़ता हूं- ग्रामीण भारत की आत्मा ग्रामीण नारी के सशक्तिकरण में बसती है।”

उन्होंने कहा, “यहां नवसारी के इस कार्यक्रम में हम नारी शक्ति के सामर्थ्य को देख सकते हैं। इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली है। इतने बड़े आयोजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी सभी महिलाएं हैं। कांस्टेबल, एसपी, डीएसपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक… यहां सुरक्षा-व्यवस्था महिलाओं द्वारा संभाली जा रही है। यह नारी शक्ति के सामर्थ्य का एक उदाहरण है। जब मैं आप सभी से मिलता हूं, तो मेरा विश्वास मजबूत होता है कि एक विकसित भारत का संकल्प पूरा होकर रहेगा और नारी शक्ति इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “चाहे राजनीति हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या पुलिस, महिलाएं देश के हर क्षेत्र और आयाम में परचम लहरा रही हैं। साल 2014 के बाद से देश में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं मंत्री बनी हैं और संसद में भी महिलाओं की मौजूदगी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।” उन्होंने कहा, “शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा गया है। नारी का सम्मान समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी है, इसलिए भारत को विकसित देश बनाने के लिए भारत के तेज विकास के लिए आज भारत महिला-नेतृत्व वाले विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।” उन्होंने कहा, “आज हम सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने, उनसे सीखने का दिन है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “महाकुंभ में मुझे माता गंगा का आशीर्वाद मिला और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में मुझे आप सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला। आज महिला दिवस पर मेरी मातृभूमि गुजरात में और इस विशेष दिन पर इतनी बड़ी संख्या में आप सभी माताओं, बहनों, बेटियों की उपस्थिति में, आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं।”

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक्स' हैंडल को संचालित किया भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने

    Sat Mar 8 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू (Indian chess grandmaster Vaishali Rameshbabu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक्स’ हैंडल (Prime Minister Narendra Modi’s ‘X’ handle) को संचालित किया (Operated) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वैशाली ने पीएम के ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस मौके से रोमांचित हैं और देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved