img-fluid

पीएम मोदी से मिलना चाहती है कोलकाता रेप पीड़िता की मां, पूछा- न्याय कब मिलेगा?

March 09, 2025

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) में कोलकाता(Kolkata) के आरजी कर अस्पताल(RG Kar Hospital) में लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या (Lady doctor raped and murdered)के मामले में पीड़िता की मां(mother of the victim) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)से मिलने की इच्छा जताई है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शोक संतप्त मां ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हूं। उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और हमारी बेटी को न्याय दिलाने की अपील करना चाहती हूं।’ उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने बड़े सपने देखे थे। हमें कभी नहीं लगा था कि उसे इतनी दर्दनाक मौत मिलेगी।


पीड़िता की मां ने कहा कि सात महीने हो गए, लेकिन न्याय कहां है? हमारे पास तो अभी तक उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी नहीं है। उन्होंने सवाल किया, ‘अगर एक महिला चिकित्सक अपने कार्यस्थल पर असुरक्षित है, तो सुरक्षा कहां है?’ प्रधानमंत्री से मिलने की मां की इच्छा पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगने की एक प्रक्रिया होती है। मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री उन्हें (माता-पिता को) कुछ समय देंगे और उनकी अपील सुनेंगे।’

दिल्ली आए थे पीड़िता के माता-पिता

पीड़िता के माता-पिता ने बीते दिनों निराशा जताई थी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात नहीं की। वे 27 फरवरी को दिल्ली आए थे और फिर कोलकाता अपने घर लौट गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे, चाहे केंद्र और राज्य दोनों ही स्तर पर सत्ताधारी उदासीन बने रहें। पीड़ित के पिता ने कहा, ‘हम भीख नहीं मांग रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन जब हमने राष्ट्रपति से समय मांगा तो हमें बताया गया कि उनके पास अभी समय नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भेजे गए हमारे दो ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। क्या हम देश के नागरिक नहीं हैं? क्या हमारी बेटी देश की नागरिक नहीं थी?’

Share:

  • Champions Trophy: फाइनल में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत, जानें कैसी रहेगी पिच?

    Sun Mar 9 , 2025
    दुबई। आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 IND vs NZ Pitch Report) का फाइनल (Final) भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच दुबई के मैदान पर आयोजित होगा। भारतीय समयानुसार खिताबी मुकाबला दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। भारत ने अभी तक दुबई में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved