img-fluid

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश, BSF ने एक बांग्लादेशी को मार गिराया

March 09, 2025

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border)पर तस्करी की कोशिश को नाकाम(Smuggling attempt foiled) करते हुए सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने शुक्रवार को बांग्लादेश के एक नागरिक को मार गिराया और इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। शनिवार की सुबह, अचानक अपराधियों का एक समूह कांटेदार तार की बाड़ काटकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए देखा गया। इस दौरान वहां बीएसएफ के जवान पहरा दे रहे थे। ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने जब यह मामला देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया। वे संभवतः बांग्लादेशी तस्कर थे। बीएसएफ ने उन्हें आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। लेकिन उन्होंने नहीं सुना।


उन्होंने धारदार हथियारों और लाठियों से बीएसएफ जवानों पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने दूर से बीएसएफ पर पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया। बदमाशों ने बीएसएफ से हथियार छीनने की भी कोशिश की। इसके बाद बीएसएफ ने आत्मरक्षा और सीमा सुरक्षा बनाए रखने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी। एक अज्ञात हमलावर की कथित तौर पर मौत हो गई है। बाकी तस्कर सीमा क्षेत्र में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस बीच, घटना में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।

यह घटना शुक्रवार तड़के दार्जिलिंग जिले के खालपारा गांव के पास हुई। प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों की मवेशियों और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के लिए भारतीय क्षेत्र के बदमाशों से साठगांठ है। प्रवक्ता ने कहा, ”अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए जवान ने अपनी राइफल से गोली चलाई और बदमाश भाग गए।”

उन्होंने बताया कि एक बांग्लादेशी व्यक्ति मारा गया और बीएसएफ का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा पर लगी सुरक्षा बाड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बदमाशों द्वारा तस्करी का प्रयास किये जा रहे दो मवेशियों को जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि अपराधी सीमा पार गायों की तस्करी की योजना बना रहे थे। इसीलिए वे कांटेदार तार की बाड़ को काटने की कोशिश कर रहे थे। शव को बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है।

बीएसएफ ने पूरी घटना की सूचना राजगंज पुलिस थाने को दी। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वह संभवतः बांग्लादेशी है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में तस्कर जलपाईगुड़ी के बेरुबारी गांव के पास सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। उस समय बीएसएफ की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसका नाम मोहम्मद अनवर उर्फ अनवर हक है।

Share:

  • अवैध बैनर देख नाराज हुए जस्टिस अभय ओका, बोले- हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो रहा

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जस्टिस अभय ओका (Justice Abhay Oka) ने अवैध रूप से बैनर (Banner) लगाए जाने की संस्कृति पर शनिवार को नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने पहले ही आदेश दिया है कि इन्हें प्रदर्शित करने के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved