मुंबई। कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) इस बार आईफा 2025 शो को होस्ट करने वाले हैं। पहली बार कार्तिक (Karthik Aryan) इस शो को होस्ट करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक के साथ करण जौहर (Karthik Aryan) भी होस्ट करेंगे। कार्तिक ने अब रिहर्सल के दौरान का वीडियो शेयर किया है और इस दौरान की दोनों की बातचीत सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।
करण ने खुद को बताया बॉलीवुड का महाराजा
वीडियो में आप देखेंगे कि करण, कार्तिक को बोलते हैं रॉयलटी का कुछ मतलब होता है कार्तिक। मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं, तुम नहीं। इस पर कार्तिक तुरंत बोलते हैं अगर आप बादशाह हो तो मैं इंडियन सिनेमा का प्रिंस हूं। करण तभी बोलते हैं ओह माय गॉड, तुम और रॉयलटी। असली रॉयलटी मैं हूं।
करण फिर कार्तिक की फिल्म शहजादा के ना चलने पर तंज कसते हैं और बोलते हैं ओह मिस्टर कैजादा। तो करण बोलते हैं जोक शहजादा पर बनता है। करण फिर बोलते हैं उस पर कुछ नहीं बनता है।
शो के बारे में बता दें कि यह जयपुर में 8 और 9 मार्च को होगा और इसमें शामिल होने के लिए शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित जैसे कई सेलेब्स पहुंच गए हैं।
कार्तिक-करण की फिल्म
वैसे करण और कार्तिक साथ में काम भी कर रहे हैं। दोनों की फिल्म आ रही है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसके जरिए दोनों साथ में पहली बार काम कर रहे हैं। अभी कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कौनसी होंगी इसको लेकर जानकारी नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved