img-fluid

देश-विदेश की पहलवान आईं, कुश्ती में दिखे नए-नए दांव-पेंच

March 09, 2025

इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में दलाल बाग में कल महिला दिवस के अवसर पर आयोजित की गई महिलाओं की कुश्ती में परंपरागत के साथ आधुनिक दांव पेंच भी नजर आए। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और ओलंपिक खिलाड़ी रही साक्षी मलिक इस कुश्ती के साक्षी बने। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की 54 महिला पहलवानों ने हिस्सा लेकर अखाड़े में दम-खम दिखाते हुए अपनी शारीरिक और मानसिक शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया। कुश्ती के परंपरागत और आधुनिक दांव-पेंच लगाकर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शकों ने भी महिला पहलवानों के इस दंगल का जमकर लुत्फ उठाया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस तरह का अंतराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है।


यह आयोजन मेरी कल्पना से भी ज्यादा अच्छा है। प्राचीनकाल से भारत की पहचान कुश्ती, मलखंभ और कबड््डी जैसे देशी खेलों से रही है। ओलंपिक में अक्सर हम यह मान लेते हैं कि कुश्ती में तो पदक निश्चित रूप से मिलेगा ही। भारत की बेटियों ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाया है। इंदौर-उज्जैन के अखाड़ों में देश के नामचीन पहलवान कुश्ती लडऩे के लिए आए हैं। इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा मौजूद थे। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महिला दिवस पर आकाश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया। महिला कुश्ती का आयोजन महिला सशक्तिकरण का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कुश्ती में नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को फैलाना है।

Share:

  • रेस लगा रहे थे कार सवार, बीआरटीएस की रैलिंग से टकराते हुए मंदिर की दीवार में घुस गए

    Sun Mar 9 , 2025
    इन्दौर। रात को विजय नगर इलाके में दो कार सवार रेस लगा रहे थे और एक कार चालक की कार अनियंत्रित होकर बीआरटीएस की रैलिंग से टकराते हुए मंदिर की दीवार में जा घुसी। गनीमत रही कि एयर बैलून खुलने से कार सवारों की जान बच गई। हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved