
डेस्क: जम्मू कश्मीर पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कठुआ में स्थिति बहुत ही परेशान करने वाली है. कुछ ही समय में मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लगभग एक दर्जन लोगों की जान चली गई है. उनमें से पांच का कथित तौर पर पुलिस और गौरक्षकों ने पीछा किया, जिसकी वजह से ये घातक घटनाएं हुई हैं. इसके बाद हिंदू समुदाय के दो लोगों के शव मिले हैं.
कल तीन और शव मिले, जिनमें एक 14 साल के बच्चे की मामला भी शामिल है. दुखद बात ये है कि पुलिस माखन दीन जैसे पीड़ितों से झूठे बयान दिलवाने पर ज़्यादा ध्यान दे रही है, जबकि असली अपराधी अभी भी फरार है. आज तक लगभग 30 शख्स पर पीएसए या यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं. इसके सबूत बहुत काम मौजूद हैं. ऐसे संकेत हैं कि सीमा के भीतर और बाहर हमारे मुल्क को अलग करने वाले लोग ज्यादा हैं.
यही लोग संवेदनशील सीमावर्ती जिले में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं. अधिकारियों को सही अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में तेजी लाएं. इन सभी को सही तरीके से काम करना चाहिए ताकि शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved