img-fluid

IND vs NZ Final Live: KL राहुल और हार्दिक पंड्या ने संभाला मोर्चा, टीम इंडिया जीत के करीब

March 09, 2025

नई दिल्ली। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच (ICC Champions Trophy 2025 Final Match) भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच 9 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट दिया है।

IND Vs NZ Final Live Score: 

अक्षर पटेल आउट
अक्षर पटेल 29 रन बनाकर आउट हो गए है। ब्रेसवेल ने किया आउट।

भारत के 200 रन पूरे
केएल राहुल ने सैंटनर की गेंद पर लंबा छक्का लगाया। भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं। 9 ओवर में टीम इंडिया को महज 50 रन बनाने हैं।

अय्यर आउट
श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट। बेहद खराब शॉट खेलकर आउट। सैंटनर की गेंद पर गंवाया विकेट।

भारत को तीसरा झटका

भारतीय टीम को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है। रोहित भी आउट हो चुके है।

भारत का दूसरा विकेट गिरा
टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए है। ब्रेसवेल ने उन्हें शिकार बनाया। ब्रेसवेल ने LBW किया। रिव्यू लिया, लेकिन फैसला नहीं बदला।

भारत का पहला विकेट गिरा
टीम इंडिया को पहला झटका, शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट. ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लपका. सैंटनर ने लिया विकेट

बल्लेबाजविकेटरन
रोहित शर्मास्टम्प लैथम, बोल्ड रचिन रवींद्र76
शुभमन गिलकैच फिलिप्स, बोल्ड मिचेल सेंटनर31
विराट कोहलीLBW माइकल ब्रेसवेल01
श्रेयस अय्यरकैच रवींद्र, बोल्ड मिचेल सेंटनर48
अक्षर पटेलकैच ओरोर्के, बोल्ड माइकल ब्रेसवेल29

न्यूजीलैंड के लिए ब्रेसवेल-मिचेल ने जड़े अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी के दौरान कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही. रचिन रवींद्र और विल यंग ने मिलकर 7.5 ओवरों में 57 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान रवींद्र का कैच पहले मोहम्मद शमी और फिर श्रेयस अय्यर ने छोड़ा. भारत को आखिरकार पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई, जिन्होंने विल यंग (15) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिला दी. रवींद्र ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. कुलदीप ने इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को भी चलता किया, जो रिटर्न कैच थमा बैठे.

केन विलियमसन (11) के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन था. इसके बाद डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने कीवी पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप की. रवींद्र जडेजा ने लैथम (14) को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. 108 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की.

ग्लेन फिलिप्स स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गुगली को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. फिलिप्स ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 52 गेंदों पर 34 रन बनाए. फिलिप्स के आउट होने के कुछ देर बाद डेरिल मिचेल ने 91 गेंदों पर फिफ्टी कर ली. मिचेल कुल मिलाकर 63 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल ने 101 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए. मिचेल को मोहम्मद शमी ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

Share:

  • हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिद में तेज आवाज में हुई अजान, एक्शन में आई पुलिस

    Sun Mar 9 , 2025
    संभल: उत्तर प्रदेश के संभल चंदौसी में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिद में तेज आवाज में अजान हुई. ऐसे में पुलिस ने मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसके अलावा पुलिन से लाउडस्पीकर उतरवा उसे कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved