मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी बड़ी पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है। प्रियंका की तरह ही उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मधु ने बॉलीवुड में अपनी बेटी की शुरुआती चुनौतियों के बारे में बताया। साथ ही ये कहा कि वो कैसे सेट पर उसकी सुरक्षा करने के लिए उसके साथ खड़ी रहीं।
View this post on Instagram
इसके बाद मधु चोपड़ा से सवाल किया गया, ‘क्या आपको लगता है कि इंडस्ट्री में युवा अभिनेताओं की सुरक्षा में माता-पिता को अधिक शामिल होना चाहिए?’ इस सवाल पर मधु ने कहा, ‘नहीं, पेशेवर इसे संभाल सकते हैं।’ मधु ने एक घटना को याद करते हुए बताया, ‘एक बार, एक निर्देशक ने उनसे कहा कि वह उन्हें अकेले ही कहानी सुनाएंगे और मुझे बाहर जाने के लिए कहा। वह वहां से चली गई और यह कहते हुए फिल्म करने से इनकार कर दिया और कहा, ‘अगर आप मेरी मां के सामने मुझे कहानी सुना नहीं सकते, तो आप समझते हैं मैं फिल्म कर लूंगी? नहीं करूंगी। वह हमेशा बहुत निर्णायक थीं, उन्हें कभी भी कोई फिल्म खोने का डर नहीं था, और हमेशा एक प्लान बी होता था। उन्होंने अपना रास्ता बनाया और उस पर चलीं।’
हमेशा बेटी को सिखाई ये बात
मधु ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका से हमेशा एक ही बात कही, ‘अगर तुम चवन्नी की तरह व्यवहार करोगी, तो लोग तुम्हें उसी तरह देखेंगे। खुद को एक रुपया बनाओ, फिर लोग भी तुम्हारी कद्र करेंगे और तुम्हारे साथ कचरा जैसा व्यवहार नहीं करेंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved