img-fluid

ये कैसा INDIA गठबंधन? दिल्ली का बदला लेंगी AAP, आतिशी ने दे दिया कांग्रेस को झटका, जानें

March 11, 2025

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस की अगुवाई(Congress leadership) में विपक्षी दलों(Opposition parties) ने बड़े जोर-शोर से इंडिया गठबंधन (India Coalition)बनाया था, लेकिन इसके बाद यह तिनका-तिनका बिखरता दिख रहा है. कांग्रेस ने जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी परेशानी दी थी, वहीं अब AAP आने वाले गोवा और गुजरात चुनाव में कांग्रेस से बदला लेने के मूड में दिख रही है. आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अब कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे कांग्रेस की टेंशन बढ़ने वाली है.

आतिशी सोमवार को एक दिन के दौरे पर गोवा पहुंची थीं. यह दौरा वैसे तो मडगांव में पार्टी दफ्तर का उद्घाटन करने के लिए था, लेकिन इसे 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. इस दौरान आतिशी से कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर भी सवाल किया, जिस पर उन्होंने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा और गुजरात में 2027 का विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी.


आतिशी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम अपने दम पर (गोवा और गुजरात में) चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अभी तक गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों ने 2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया और उसी दौरान कांग्रेस ने 11 सीट जीतीं, लेकिन उसके आठ विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए.

कांग्रेस के 3, AAP के 2 विधायक

आप नेता ने कहा कि कांग्रेस केवल तीन विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल है और AAP के दो विधायक हैं. आतिशी ने कहा, ‘जब AAP के दो उम्मीदवार 2022 का चुनाव जीते, तो अफवाहें थीं कि वे दो महीने भी पार्टी में नहीं टिकेंगे, लेकिन वे अब भी पार्टी के साथ हैं, क्योंकि वे राजनीति में पैसा कमाने नहीं आए हैं.’

यह पूछे जाने पर कि क्या AAP समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन में दिलचस्पी नहीं रखती, उन्होंने कहा, ‘जब 11 में से आठ विधायक भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो समान विचारधारा क्या होती है? AAP ने दिखाया है कि हमारे दो विधायक चुने गए और वे अब भी पार्टी के साथ खड़े हैं. भाजपा ने हमारे विधायकों को भी लुभाने की कोशिश की.’ उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसी राजनीति में दिलचस्पी नहीं है, जिसमें चुनाव जीतना और पैसा कमाना ही एकमात्र उद्देश्य हो. राजनीति में हमारी दिलचस्पी लोगों के लिए काम करने में है.’

दिल्ली की हार पर भी दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि ‘आप’ का क्या होगा, बल्कि यह है कि दिल्ली के लोगों का क्या होगा. उन्होंने कहा, ‘भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वे 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे. वे पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे मुफ्त दवा बंद कर देंगे.’ उन्होंने कहा कि पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि अगर ‘आप’ हारती है, तो बिजली कटौती शुरू हो जाएगी, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता फिर से खराब हो जाएगी और यह पहले से ही हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘आप सरकार के कामों को सुनियोजित तरीके से रोका गया. अगर आप दिल्ली चुनाव को देखें, तो इसमें जोड़-तोड़ से लेकर मशीनरी का दुरुपयोग और मतदाताओं को डराने-धमकाने तक सब कुछ किया गया. दिल्ली ने इस तरह का चुनाव पहले कभी नहीं देखा, लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भाजपा और ‘आप’ के बीच सिर्फ दो प्रतिशत मतों का अंतर था.’

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये देने का अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि आठ मार्च को महिला दिवस पर सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में पहली किस्त मिलेगी. किस्त मिलना तो दूर, योजना के लिए पंजीकरण भी शुरू नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि भाजपा का अपने वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है.

Share:

  • Odisha: टक्कर के बाद एंबुलेंस को 100 मीटर की घसीट ले गई मालगाड़ी, सवार सभी 10 लोग सुरक्षित

    Tue Mar 11 , 2025
    रायगढ़। ओडिशा (Odisha) के रायगढ़ जिले (Rayagada district) में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक मालगाड़ी एंबुलेंस से टकरा (Freight train collides ambulance) गई और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटती ले गई. राहत की बात यह रही कि एंबुलेंस (ambulance) में सवार सभी 10 लोग सुरक्षित बच गए. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved