
पोर्ट लुईस । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मॉरीशस में (In Mauritius) शिवसागर रामगुलाम और अनिरुद्ध जगन्नाथ को (To Shivsagar Ramgoolam and Anerood Jugnauth) श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tribute) ।
मॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी पोर्ट लुईस में सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री और संस्थापक सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की । प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पर लिखा, “मैंने मॉरीशस की प्रगति में अमिट योगदान देने वाले दो महान नेताओं सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की।” प्रधानमंत्री मोदी ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर एक पौधा भी लगाया। उन्होंने कहा, “प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम के हार्दिक भाव से अभिभूत हूं। उनका समर्थन हरियाली और बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
बॉटेनिक गार्डन को पहले रॉयल बॉटेनिक गार्डन, पैम्पलेमौसेस के नाम से जाना जाता था। इसकानाम सितंबर 1988 में सर शिवसागर रामगुलाम की 88वीं जयंती पर बदल दिया गया, जो मॉरीशस के गवर्नर जनरल भी थे। यह प्रधानमंत्री मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी की वर्तमान यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी। यह प्रधानमंत्री मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी की वर्तमान यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved