
बेंगलुरु । कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे (Karnataka minister Priyank Khadge) ने कहा कि प्रगति के रास्ते में (In the path of Progress) भाजपा हमेशा रुकावट डालने का काम करती है (BJP always works to create Obstacles) ।
कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे ने मंगलवार को विपक्षी भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमेशा उन योजनाओं का विरोध करती है और वॉकआउट कर जाती है, जो प्रगति और विकास लाने वाली होती हैं। प्रियांक खड़गे ने बेंगलुरु के विकास को लेकर कहा कि यह शहर दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में एक है और अगले 15 साल तक शहर की जीडीपी वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत 8.5 प्रतिशत से ऊपर रहने की संभावना है। यह लोगों के हित में और प्रशासन के लिए निवेश को आकर्षित करने और रोजगार सृजन के लिए अहम है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा “प्रगति के रास्ते में हमेशा रुकावट” डालने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले फ्लाईओवर के निर्माण का विरोध किया और अब ट्रैफिक जाम की समस्या पर शिकायत कर रही है। जब सरकार सुरंगों का निर्माण करने का प्रस्ताव देती है, तो वह उसे भी नकार देती है। खड़गे ने कहा कि भाजपा के पास कोई समाधान नहीं है। वे केवल विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं, जो राज्य के विकास के लिए सही नहीं है।
मंत्री ने भाजपा के नेताओं द्वारा कर्नाटक में बाहरी लोगों के आने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पहले से ही उच्च रोजगार की स्थिति है, और इस वजह से यहां लोग बाहर से आ रहे हैं। खड़गे ने यह भी याद दिलाया कि भाजपा के पिछले मेयर गौतम राजस्थान से थे, लेकिन वह कर्नाटक में ही मेयर बने थे। खड़गे ने भाजपा नेताओं के इस रवैये को सिर्फ राजनीति करने की एक चाल बताया और कहा कि वे अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसे मुद्दों को हवा दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved