
संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण में कांग्रेस (Congress) चुनाव आयोग (Election Commission) के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है. पहले दिन शून्यकाल के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मतदाता सूची (Voter List) में कथित गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया और कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष इस पर चर्चा की मांग कर रहा है. राज्यसभा में भी कांग्रेस और टीएमसी की अगुवाई में विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की, जिसे अस्वीकार किए जाने पर उन्होंने वॉकआउट किया. सूत्रों के अनुसार इस विषय पर आगे की रणनीति तय करने के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाने की योजना बनाई जा रही है. सोमवार (10 मार्च) शाम को दस जनपथ पर हुई कांग्रेस संसदीय दल की रणनीति समूह की बैठक में फैसला किया गया कि वोटर लिस्ट के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया जाएगा. बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा “हम हर हाल में वोटर लिस्ट और चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली के मुद्दे को उठाएंगे.”
2. बड़े खतरे की साजिश! दिन में तीसरी बार ठप हुआ एक्स, एलन मस्क ने बताया ‘साइबर अटैक’
एलन मस्क (Elon Musk) के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स(microblogging platform x) को आज दिन में तीन बार मैसिव आउटेज (Massive Outage)का सामना करना पड़ा। ग्लोबल आउटेज (Global Outage)के कारण लाखों यूजर्स को परेशानी हुई। अब इस पर मस्क का रिएक्शन भी आ गया है। उन्होंने इस आउटेज के पीछे ‘साइबर अटैक’ बताया है। मस्क ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “X के खिलाफ एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है (और अब भी जारी है)। हमें हर दिन अटैक झेलने पड़ते हैं, लेकिन इस बार इसे बहुत सारे रिसोर्सेज के साथ मैसिव अटैक को अंजाम दिया गया है। ट्रेसिंग जारी है।” बता दें, दोपहर करीब 3 बजे इस एक्स पर गड़बड़ी की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद शाम 7:30 बजे और 8:45 बजे फिर से आउटेज देखने को मिला। ऑनलाइन सर्विस ट्रैकर वेबसाइट Downdetector के अनुसार, 40,000 से अधिक यूजर्स ने समस्याओं की सूचना दी, जिनमें 56% शिकायतें X ऐप से और 33% वेबसाइट से जुड़ी थीं।
3. PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मॉरीशस, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस (Mauritius.) पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत (Grand and warm welcome) किया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से शुरू हो रहे इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें क्षमता निर्माण से लेकर समुदाय-आधारित ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं।
4. रेल संशोधन विधेयक राज्यसभा से भी पास, अश्विनी वैष्णव बोले- दुर्घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष
राज्यसभा (Rajya Sabha) ने सोमवार को रेलवे संशोधन विधेयक, 2024 (The Railways Amendment Bill, 2024) को ध्वनिमत से पारित (Passed by Voice Vote) कर दिया। लोकसभा पिछले साल दिसंबर में ही इसे पास कर चुकी है। इसका उद्देश्य रेलवे बोर्ड के कामकाज और स्वतंत्रता को बढ़ाना है। वहीं विपक्ष ने सरकार पर बिल के जरिये रेलवे बोर्ड पर नियंत्रण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि वह संसदीय पैनल की जांच से बच रही है। बिल के अनुसार, रेलवे बोर्ड को 1989 के रेलवे अधिनियम के अंतर्गत शामिल किए जाने से बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति, योग्यता, कार्यकाल और मानदंड केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होगी। बिल में एक स्वतंत्र नियामक नियुक्त करने का प्रावधान भी शामिल है जो किराया निर्धारण जैसे मामलों की देखरेख करेगा और रेलवे की प्रतिस्पर्धात्मकता सुनिश्चित करेगा। बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे बोर्ड और रेलवे से जुड़े विधेयक को एकीकृत करने से रेलवे का विकास और कार्यदक्षता बढ़ेगी। विधेयक के माध्यम से कानूनी ढांचे का सरलीकरण होगा।
5. CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐलान, असम के पास होगा अपना सैटेलाइट, ISRO से चल रही बात
असम सरकार (Assam Government) ने कहा है कि उसका अपना उपग्रह (Satellite) होगा। इससे सीमा पर निगरानी रखने के अलावा महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आंकड़े एकत्र करने में मदद मिलेगी। असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने बाद में दावा किया कि असम देश का पहला राज्य होगा जिसके पास अपना उपग्रह होगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि केंद्र सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सहयोग से हम महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए डेटा का निरंतर, विश्वसनीय प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए अपना स्वयं का उपग्रह ‘असमसैट’ स्थापित करना चाहते हैं।
6. गृहमंत्री अमित शाह बोले- मणिपुर की हिंसा छोड़कर पूरे उत्तर भारत में शांति
दिल्ली में स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर-स्टेट लिविंग की ओर से आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मणिपुर के मुद्दे पर बयान दिया. अमित शाह ने कहा कि बीते 10 साल में मणिपुर की हिंसा को छोड़कर पूरा उत्तर-पूर्व शांति का अनुभव कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ आंकड़े बताते हुए कहा कि 2004 से 2014 के दौरान कुल 11 हजार हिंसा की घटनाएं हुई थी. 2014 से 2024 के दौरान 3428 घटनाएं हुई, यानी कि हिंसा की घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई. सुरक्षाबलों के जवानों की मृत्यु में भी 70 फीसदी की कमी आई और नागरिकों की मृत्यु में भी 89 फीसदी की कमी आई है.
7. बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 120 यात्रियों को बंधक बनाया
पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत प्रांत बलूचिस्तान (Balochistan) में मंगलवार को ट्रेन हाईजैक (Train Hijack) कर ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaffar Express Train) पर हमला कर दिया। दावा किया जा रहा है कि यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) ने किया है। संगठन ने ट्रेन में सवार 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बलूचिस्तान सरकार ने आपातकाल लागू कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को कुछ हथियारबंद लोगों ने पेहरो कुनरी और गदलार के बीच सुरंग नंबर आठ के पास रोक लिया। नौ कोच वाली इस ट्रेन में 500 यात्री सवार हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। जबकि एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। रिंद ने कहा कि रेलवे ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
8. एयरटेल और स्पेसएक्स की हुई साझेदारी, भारत में जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट इंटरनेट
एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत Starlink सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लाने की योजना है, हालांकि यह डील तभी लागू होगी जब SpaceX को भारतीय सरकार से Starlink सेवाएं बेचने की अनुमति मिलेगी।
9. अरविंद केजरीवाल को झटका, कोर्ट ने पुलिस को दिया FIR दर्ज करने का आदेश
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए मंगलावर को एक बुरी खबर आई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने शिव कुमार सक्सेना की अर्जी को स्वीकार्य किया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 18 मार्च को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। केजरीवाल पर यह मामला 2019 का है। शिकायतकर्ता ने द्वारका में बड़े होर्डिंग्स लगाए जाने को लेकर सार्वजनिक पैसों की बर्बादी मानते हुए कोर्ट में इसकी शिकायत की थी। लेकिन तब मजिस्ट्रेट ने शिकायत खारिज कर दी थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने रिवीजन पिटीशन डाली। इस बार आखिरकार अर्जी को स्वीकार कर ली गई है और कोर्ट ने केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया।
10. RBI जारी करेगा 100 और 200 रुपए के नोट, करेंसी पर दिखेगा ये बड़ा बदलाव, सामने आया बड़ा अपडेट
भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक (Central bank) ने मंगलवार इसकी जानकारी दी। आरबीआई ने अपने बयान में कहा, “इन नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्मा गांधी (नई) शृंखला के 100 और 200 रुपये के नोटों के समान है।” भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पूर्व में जारी किए गए 100 रुपये और 200 रुपये मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के पद छोड़ने के बाद संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था। इससे पहले दास के कार्यकाल को बढ़ाया गया था। उन्होंने आरबीआई के 26वें गवर्नर के तौर पर पद संभाला था। मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved