
नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी जनता से किए अपने वादों को पूरा करने में जुटी है. बात चाहे महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने की हो या फ्री गैस सिलेंडर की, बीजेपी उन्हें जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को 2500 रुपये देने वाली महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी तो वहीं अब आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
दिल्ली के लोगों को जल्द आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलने लगेगा. सूत्रों के हवाले से कहा कि दिल्ली सरकार 18 मार्च को योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा. पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा जिसने इस योजना को नहीं लागू किया है.
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की मौजूदगी में 18 मार्च को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएगा और पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे. इस योजना को लागू करना दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रमुख वादों में से एक था. पिछली आप सरकार ने दिल्ली में अपनी स्वयं की योजना चला रही थी और आयुष्मान भारत को लागू करने से इनकार कर दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved