img-fluid

MP के किसानों को सौगात, गेहूं के समर्थन मूल्य पर मिलेगा इतने रुपये का बोनस

March 14, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य (Support Price) पर गेहूं खरीद (Wheat Purchase) की तारीख तय हो गई है. मोहन यादव (Mohan Yadav) की सरकार 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करेगी. पहले चरण में उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम और राजधानी भोपाल संभाग में किसानों से गेहूं खरीदे जाएंगे. मध्य प्रदेश के अन्य संभागों में 17 मार्च से सरकार गेहूं खरीदारी करेगी. खरीदी केद्रों पर आवश्यक सुविधा जुटाने का निर्देश भी जारी हुआ है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य इस साल 2600 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. अगले साल किसानों को 100 रुपये का फायदा होगा. किसानों को एक क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये मिलेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश का असर दिखने लगा है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले में 91 खरीदी केद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाई गई है.


खरीदी केद्रों पर शामियाना, पेयजल, किसानों के बैठने की सुविधा, पर्याप्त तोल कांटे, हम्माल, हेल्पडेस्क की सुविधा मुहैया कराई गई है. किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इंदौर संभाग में किसानों के लिए गेहूं खरीद का पंजीयन शुरू है. पंजीयन की प्रक्रिया 31 मार्च तक जारी रहेगी.

अभी तक 61,600 से ज्यादा किसानों ने गेहूं खरीद का पंजीयन कराया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि किसानों को सरकार गेहूं पर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देगी. सरकार ने समर्थन मूल्य 2425 के अतिरिक्त 175 रुपये बोनस देने का का फैसला लिया था. मध्य प्रदेश के चार संभागों में 15 मार्च से गेहूं खरीद शुरू हो रही है. सभी संभागों में 17 मार्च से गेहूं खरीदी की जाएगी. इंदौर में खरीदी केंद्रों पर व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.

Share:

  • 'उधर एक महिला 10-10 पति रख लेती है', तमिलनाडु के मंत्री के बिगड़े बोल

    Fri Mar 14 , 2025
    डेस्क: परिसीमन के मुद्दे पर अभी तक केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच मतभेद नजर आ रहे थे लेकिन अब बयानबाजी ऐसी हो रही है जिससे उत्तर और दक्षिण भारत के बीच ही खाई पैदा करने की कोशिश दिखने लगी है. तमिलनाडु सरकार में वरिष्ठ मंत्री दुरई मुरुगन का हालिया बयान इसी कोशिश का एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved