img-fluid

पाकिस्तान की मस्जिद में विस्फोट, जुमे की नमाज के दौरान हुआ धमाका, मौलाना सहित कई घायल

March 14, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर स्थित दक्षिण वजीरिस्तान (South Waziristan) के आजम वर्साक बाजार स्थित एक मस्जिद के अंदर एक धमाका (Explosion inside the mosque) हुआ है. इस हमले में बताया जा रहा है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम वाना के अमीर और मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद के प्रचारक मौलाना अब्दुल्ला नदीम को निशाना बनाया गया था. धमाके में मौलाना नदीम सहित कई लोग घायल हो गए हैं.

मौलाना अब्दुल्ला नदीम इससे पहले भी एक रिमोट-कंट्रोल्ड धमाके में निशाना बनाए गए थे. वह घटना कलुशाह में हुई थी, जिसमें वह घायल भी हुए थे. यह ताजा हमला उनके खिलाफ दूसरी बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तान के सिमाई इलाके में हुए इस विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए कई लोग मौजूद थे. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस और सुरक्षा बल स्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के साउथ वजीरिस्तान में मस्जिद में हुए बम धमाके में जमियत उलेमा-ए-इस्लाम के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए. यह जानकारी डॉन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से दी. जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में यह विस्फोट हुआ, जो कि आजम वरसक बायपास रोड पर स्थित है. विस्फोटक मस्जिद के मिम्बर में रखी गई थी, जहां से इमाम खुतबा करते हैं.

पिछले महीने, केपी के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस के मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए और 15 घायल हो गए थे. 30 जनवरी, 2023 को पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 59 लोग मारे गए और 157 घायल हुए थे. बाद में यह संख्ये अपडेट के बाद 100 से ज्यादा बताई गई थी.

2022 में, पुराने शहर में भीड़भाड़ वाली जामिया मस्जिद कूचा रिसालदार में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ था. हमलावर ने पहले इमामबाड़े के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की हत्या की थी और फिर मुख्य हॉल के अंदर खुद को उड़ाने के लिए परिसर में प्रवेश किया, जहां बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने वाले लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे.

Share:

  • MP: होली के दिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 30 क्विंटल से ज्यादा गांजा, करोड़ों हैं कीमत

    Fri Mar 14 , 2025
    मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena districts) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां गांजे की बड़ी खेप बरामद की है, पुलिस ने करीब 30 क्विंटल से ज्यादा गांजा पकड़ा है, जो एक ट्रक में भरकर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि नशे की इस खेप की कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved