img-fluid

अब होगी बचत ही बचत! आ रहा ‘बजाज चेतक’ से सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

March 16, 2025

डेस्क: बजाज ऑटो एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जो चेतक का ज्यादा किफायती वर्जन हो सकता है. नए बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेस्ट म्यूल को पहले ही सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इस बात का थोड़ा-बहुत अंदाजा हो गया है कि नया EV कैसा दिखेगा.

भारत में लगभग सभी प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी पिछले कुछ महीनों में किफायती कम्यूटर सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट लॉन्च कर रही हैं. ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी सहित अन्य ने पहले ही इस रणनीति को अपना लिया है. बजाज ऑटो एक प्रमुख ब्रांड है और भारतीय दोपहिया बाजार में मौजूद है, जिसका लक्ष्य उभरते हुए कम्यूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस का एक बड़ा हिस्सा हासिल करना है. आने वाले ईवी से उस रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.


बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज के साथ आ सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर में और उसके आसपास आने-जाने के लिए एकदम सही रहेगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब-माउंटेड मोटर मिलने की उम्मीद है, जो मिड-माउंटेड मोटर की तुलना में ज्यादा किफायती है. बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्पेंशन के लिए फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर हो सकते हैं. ब्रेकिंग के लिए ईवी में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट होगी. टायर 12-इंच के होंगे.

अपकमिंग बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी यूनिट के साथ एक गोल हेडलैंप होगा, जो बजाज चेतक लाइनअप पर देखे गए हेडलैंप जैसा है. पीछे की ओर देखें तो बजाज चेतक में दिखाई देने वाले डुअल टेललाइट सेटअप के बजाय सिंगल-पॉड एलईडी टेललाइट होगी. इसके अलावा आगामी बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य डिजाइन एलिमेंट में अंडाकार आकार के विंग मिरर और फ्रंट फोर्क कवर शामिल होंगे, जो ईवी को और अधिक प्रीमियम वाइब देंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा.

Share:

  • सास की इस चीज पर थी 2 दामादों की नजर, तैश में एक ने दूसरे को मार डाला

    Sun Mar 16 , 2025
    सासाराम: बिहार के सासाराम जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां होली के शुभ मौके पर दो दामाद के बीच हुआ विवाद जानलेवा बन गया. एक दामाद ने दूसरे दामाद को कार से रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved