
डेस्क: यूक्रेन और रूस युद्ध में नया मोड़ आ गया है. अमेरिका जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत कर शांति समझौते की कवायद कर रहा है. वहीं यूक्रेन की सेना जंग के मैदान में लगातार रूसी सैनिकों को मार रही है. पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत से पहले यूक्रेन ने रूस के 1210 सैनिक मार गिराए हैं.
रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि जंग के मैदान में 17 मार्च को रूस के 1210 सैनिक मारे गए. 16 मार्च को यूक्रेन ने पुतिन के 1400 से ज्यादा सैनिक मारे. वो भी तब, जब शांति वार्ता के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूस के राजधानी मॉस्को में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved