img-fluid

नागपुर दंगे के मास्टरमाइंड की सामने आई तस्वीर, फहीम खान की स्पीच के बाद भड़की हिंसा

March 19, 2025

नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में सोमवार को भड़की हिंसा (violence) के मास्टरमाइंड (mastermind) का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दावा किया है कि फहीम शमीम खान (Faheem Shamim Khan) नाम का शख्स इस दंगे का मास्टरमाइंड है. उसी ने लोगों को उकसाकर भीड़ जुटाई थी.



नागपुर पुलिस का दावा है कि 38 साल के फहीम शमीम खान के भाषण के बाद ही नागपुर में हिंसा भड़की थी. उस पर समुदाय को भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नागपुर अध्यक्ष है.

फहीम शमीम खान ने 2024 में नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. उसने 2024 में माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी से नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस हिंसा का मुख्य आरोपी होने की वजह से उसका नाम FIR में भी नामजद है.

बता दें कि औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था. महाराष्ट्र के नागपुर के महाल में सोमवार रात दो गुटों के बीच विवाद के बाद हिंसा भड़क गई थी.

महाल के बाद देर रात हंसपुरी में भी हिंसा हुई थी. अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी थी. इस दौरान जमकर पथराव किया गया. हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे. पुलिस ने 60 से ज्यादा दंगाइयों को हिरासत में भी लिया था.

औरंगजेब की कब्र को लेकर क्या है विवाद?
एक्टर विक्की कौशल की ‘छावा’ फिल्म कुछ समय पहले रिलीज हुई थी, जिसके बाद औरंगजेब का मुद्दा गरमा गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कुछ दिन पहले औरंगजेब की कब्र हटाने की बात कही थी. विवाद तब और बढ़ गया जब समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताते हुए कहा था कि उनका मानना है कि औरंगजेब क्रूर नहीं था.

उनका दावा था कि फिल्मों के जरिए औरंगजेब की गलत छवि पेश की जा रही है. इसके बाद से ही औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज हो गई है. कुछ पहले ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धमकी दी थी कि अगर औरंगजेब की कब्र सरकार नहीं हटाती है तो बाबरी जैसा हश्र होगा.

Share:

  • राधा रानी मंदिर में हादसा, रोपवे का ब्रेक हुआ फेल, टकराईं 3 ट्रॉलियां

    Wed Mar 19 , 2025
    मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में मौजूद राधा रानी मंदिर में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार भी काम कर रही है. बरसाना के राधा रानी मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोप वे का संचालन किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved