img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, जानें टैरिफ पर क्या बोले…

March 29, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने भारत (India) की हाई टैरिफ पॉलिसी (High Tariff Policy) पर अपनी स्थिति दोहराई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सराहना करते हुए उन्हें ‘महान मित्र’ और ‘बहुत स्मार्ट व्यक्ति’ कहा. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लाएंगी. हालांकि, उनकी प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का दबाव बना हुआ है.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है… वे बहुत स्मार्ट हैं.’ उन्होंने कहा कि वह बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं. हमने बहुत अच्छे विचार-विमर्श किए. मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच यह बहुत अच्छा परिणाम देगा और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं.

बता दें कि ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और अमेरिका उन देशों पर टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है, जिनमें भारत भी शामिल है.

उन्होंने कहा, “मेरे पास भारत के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन भारत के साथ मेरा एकमात्र मुद्दा यह है कि वे दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं. मुझे विश्वास है कि वे शायद अपने टैरिफ को काफी हद तक कम करेंगे, लेकिन 2 अप्रैल को, हम उन्हें वही टैरिफ लगाएंगे जो वे हमें लगाते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की उच्च टैरिफ नीतियों पर अपनी स्थिति दोहराई है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें “महान मित्र” और “बहुत स्मार्ट व्यक्ति” कहा. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लाएंगी, इसके बावजूद उनकी प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर प्रत्यावर्तक टैरिफ लगाने का दबाव बना हुआ है.

“प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे, और हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है… वे बहुत स्मार्ट हैं,” ट्रंप ने कहा. “वह बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं. हमने बहुत अच्छे विचार-विमर्श किए. मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच यह बहुत अच्छा परिणाम देगा. और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं.”

यह बयान उस समय आया है जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं, और अमेरिका उन देशों पर प्रत्यावर्तक टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है, जिनमें भारत भी शामिल है, क्योंकि ट्रंप ने इसे अनुचित व्यापार प्रथाओं के रूप में बताया है.

ट्रंप ने बार-बार भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की है, पहले भारत को “टैरिफ किंग” और उसके आयात शुल्कों को “बहुत अनुचित और मजबूत” बताया था. उन्होंने कहा, “मेरे पास भारत के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन भारत के साथ मेरा एकमात्र मुद्दा यह है कि वे दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं. मुझे विश्वास है कि वे शायद अपने टैरिफ को काफी हद तक कम करेंगे, लेकिन 2 अप्रैल को, हम उन्हें वही टैरिफ लगाएंगे जो वे हमें लगाते हैं.”

फरवरी से, भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, ताकि टैरिफ को लेकर तनाव को कम किया जा सके. नई दिल्ली ने अमेरिकी ऊर्जा खरीद को 15 अरब डॉलर से बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का वादा किया है.

इसके जवाब में, राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि भारत जल्द ही F-35 स्टील्थ फाइटर्स खरीद सकता है और बातचीत के बाद वॉशिंगटन अब तेल, गैस और सैन्य उपकरणों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन सकता है.

Share:

  • आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव, जानें भारत में क्या होगा असर...

    Sat Mar 29 , 2025
    नई दिल्ली. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (solar eclipse) 29 मार्च यानी आज लगने जा रहा है. साथ ही, आज चैत्र अमावस्या (New Moon) का संयोग भी बन रहा है. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है, लेकिन भारत (India) में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा जिस वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved