img-fluid

भारत पर ट्रंप का टैरिफ आज से लागू, जानें किन-किन चीजों पर पड़ेगा प्रभाव?

April 09, 2025

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के ट्रेड वॉर (Trade war) की आंच भारत (India) पर भी पड़ने वाली है। अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाया गया 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ (27 percent Reciprocal Tariff.) बुधवार से लागू हो गया है। संभावनाएं हैं कि इसका असर आभूषण पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स समेत की चीजों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है।

खास बात है कि अमेरिका ने पहले आयात शुल्क 27 फीसदी पर तय किया था, जिसे बाद में घटाकर 26 प्रतिशत किया गया था। ट्रंप की तरफ से पेश किए गए चार्ट के मुताबिक, भारत 52 प्रतिशत शुल्क लेता है और अमेरिका अब भारत से 26 प्रतिशत का रियायती जवाबी शुल्क वसूलेगा। यह 26 प्रतिशत शुल्क अमेरिका में भारतीय वस्तुओं पर लगने वाले मौजूदा शुल्क से अलग है।


खबर है कि ट्रंप के फैसले के बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। संभावनाएं हैं कि टैरिफ के प्रभाव को भारत पर कम करने के लिए बुधवार को बड़ी कैबिनेट बैठक हो सकती है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। भारत इस मुद्दे पर काफी सावधानी के साथ आगे बढ़ता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि भारत की तरफ से अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने का फैसला नहीं लिया है। इसे लेकर भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

अमेरिका वित्त वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 18 प्रतिशत, आयात में 6.22 प्रतिशत और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 प्रतिशत रही।

Share:

  • पीयूष गोयल ने अमेरिकी टैरिफ पर कारोबारियों को दिया भरोसा, कहा- 'भारत के हितों को सर्वोपरि रख रही सरकार',

    Wed Apr 9 , 2025
    मुंबई । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) पर कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreements) पर काम कर रही है, जैसा कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तय हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved