img-fluid

‘दो महीने में मारे गए 23 हिंदू’, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक नेता की हत्या पर मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी पर निशाना

April 19, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी की चीफ एडवाइजर के साथ बैठक नाकाम रही.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों, ख़ासकर हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहा है. हिन्दू समुदाय के एक बड़े नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय की क्रूरतापूर्ण हत्या इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर के साथ मुस्कुराने वाली बैठक विफल रही.”

उन्होंने आगे कहा, “संसद में दिए गए भारत सरकार के उत्तर के अनुसार, इससे पहले दो महीनों में ही हिन्दुओं पर 76 हमले हुए, जिसमें 23 हिन्दू मारे गए. अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर भी हमले जारी हैं. हाल ही में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में एक बेहद निंदनीय और निराशजनक टिप्पणी की थी.

Share:

  • 'मेरी भगवान से बात होती है, वोट BJP को देना, नहीं तो अगले जन्म में...', विधायक उषा ठाकुर का विवादित बयान

    Sat Apr 19 , 2025
    हासलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी (BJP) की विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने विवादित बयान दिया है. हासलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से कहा कि ‘वोट बेचना एक पाप है, जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे और शराब-साड़ी के बदले अपना वोट बेचते हैं, वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved