img-fluid

छत्तीसगढ़: 20 दिन में 16 लोगों ने की सुसाइड की कोशिश! गांव में मचा हड़कंप, जांच के लिए पहुंची टीम

April 22, 2025

इंदागांव। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले के इंदागांव गांव (Indagaon Village) में आत्महत्या (Suicide) की बढ़ती घटनाओं ने आस-पास के लोगों को चौंका दिया है। बीते 1 महीने में सिर्फ 20 दिनों के अंदर-अदंर 16 आत्महत्याओं के प्रयासों के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन (State Governance) ने रायपुर से एक्सपर्ट्स की 6 सदस्यीय टीम को गांव भेजा गया है। इस टीम में मनोरोग चिकित्सक, सामाजिक विशेषज्ञ और महामारी विभाग के डॉक्टर शामिल हैं। टीम ने करीब 5 घंटे गांव में बिताए और आत्महत्या करने वाले या प्रयास करने वाले परिवारों से बातचीत कर उन लोगों की मानसिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं की गहराई से जांच-पड़ताल की।


प्रारंभिक जांच में जो मुख्य कारण सामने पाए गए, वे इस प्रकार हैं- नशे की लत, घरेलू कलह और बेरोजगारी के चलते उत्पन्न हुए मानसिक अवसाद। जांच में यह भी सामने आया कि गांव में बनने वाली कच्ची शराब में जानलेवा सामग्री जैसे यूरिया, तंबाकू के पत्ते और धतूरे का इस्तेमाल हो रहा था, जो मानसिक संतुलन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इस गंभीर और आपात स्थिति के मद्देनजर प्रशासन ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए महिला वाहिनी भी गठित की है। यह वाहिनी गांव में सक्रिय रूप से निगरानी कार्य करेगी और अवैध गतिविधियों को रोकने के प्रयास करेगी।

डॉ. ने कहा कि टीम की पूरी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी, ताकि सरकार आवश्यक और उचित कदम उठा सके। विशेषज्ञ ने सुझाव दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाना बेहद जरूरी है। यह घटना न सिर्फ प्रशासन के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि मानसिक स्वास्थ्य को अब प्राथमिकता देना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।

Share:

  • West Bengal: शिक्षकों का आंदोलन तेज, ममता बोलीं- काम पर लौटिए, वेतन की व्यवस्था करेंगे

    Tue Apr 22 , 2025
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती विवाद अब और तेज हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लगभग 26,000 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द कर दी गईं, जिसके बाद हजारों शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं और वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (WBSSC) मुख्यालय के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved