
जयपुर. जयपुर (Jaipur) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में बीजेपी विधायक (BJP MLA) बाल मुकुंद आचार्य (Bal Mukund Acharya) द्वारा नारेबाजी और पोस्टर चिपकाने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया. आचार्य ने सफाई दी कि उनका इरादा किसी की भावना आहत करना नहीं था. मस्जिद समिति और कांग्रेस नेताओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की.जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और जामा मस्जिद में हुए विवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल, शुक्रवार रात बीजेपी विधायक बाल मुकुंद आचार्य जामा मस्जिद पहुंचे थे. आरोप है कि उन्होंने मस्जिद में आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए और कुछ नारे लगाए. इसके विरोध में लोगों ने शनिवार शाम नमाज के बाद सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने जबरन दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया गया. पुलिस आयुक्त बिजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि हालात सामान्य हैं, यातायात भी सुचारू है और पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने अपील की कि लोग सड़कों पर प्रदर्शन न करें.
बीजेपी विधायक ने जताया खेद
बीजेपी विधायक आचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे. उन्होंने कहा कि उनका किसी समुदाय की भावना आहत करने का कोई इरादा नहीं था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं तो उन्हें खेद है.
मस्जिद के अंदर जाकर नारे लगाना गलत
जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शांति बनाए रखने की अपील की. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा कि जयपुर में अमन बनाए रखने के लिए वे सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हैं. उन्होंने भी ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए, लेकिन विधायक के मस्जिद के अंदर जाकर नारे लगाने को गलत बताया. कांग्रेस विधायक रफीक खान ने भी कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और किसी को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved