img-fluid

महिलाओं की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल करता था BJP पार्षद, FIR दर्ज

April 28, 2025

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दो महिलाओं के बीच कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में भाजपा के एक पार्षद (BJP councilor) और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी विनोद मालवी छिंदवाड़ा जिले की परासिया नगर पालिका के भाजपा पार्षद हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रविवार को बताया कि भाजपा पार्षद अनुज पाटकर ने आरोपी विनोद मालवी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि मालवी के कृत्य से पार्टी की छवि खराब हुई है। हालांकि, मालवी ने कहा कि उसने अनजाने में कॉल रिकॉर्डिंग को वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच की, जिसमें पाया गया कि विनोद मालवी सहित तीन लोग इसमें शामिल थे।



भाजपा पार्षद अनुज पाटकर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मालवी आदतन अपराधी हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि मालवी रोज रात में शराब पीते हैं और फिर ऑनलाइन पोस्ट शेयर करते हैं।

वहीं, मुख्य आरोपी विनोद मालवी ने कहा कि उन्होंने अनजाने में यह रिकॉर्डिंग एक मीडिया ग्रुप को भेज दी थी, जबकि उन्होंने अपनी टीम के साथ दिनभर के काम का ब्यौरा शेयर किया था। उन्होंने कहा कि जब किसी ने उन्हें इस रिकॉर्डिंग के बारे में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मालवी ने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने या किसी को बदनाम करने का नहीं था। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच चल रही है।

Share:

  • प्रतिबंध के बावजूद व्यापार जारी, भारत से हर साल पाकिस्तान पहुंच रहा 10 अरब डॉलर का माल

    Mon Apr 28 , 2025
    नई दिल्ली। व्यापार प्रतिबंधों (Trade sanctions) के बावजूद भारत (India) से हर साल 10 अरब डॉलर (Goods worth $10 billion) से ज्यादा का माल दुबई, सिंगापुर और कोलंबो जैसे बंदरगाहों के जरिये अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच रहा है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकवादी हमलों (Pahalgam terrorist attacks) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved