
नई दिल्ली । IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस (Race for the playoffs)से अभी तक राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) टीम बाहर लग रही थी। गुजरात टाइटन्स(Gujarat Titans) के खिलाफ मैच से पहले टीम के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड (Bowling coach Shane Bond)ने इस बात को स्वीकार भी किया था कि टीम प्लेऑफ्स की रेस से संभावित तौर पर बाहर हो चुकी है। हालांकि, जिस तरह का खेल राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग यूनिट ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिखाया, उससे टीम के प्लेऑफ्स की उम्मीद जग गई हैं। टीम अभी भी टूर्नामेंट में जीवित है। क्या टीम यहां से प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है? इसका सिनेरियो जान लीजिए।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में 10 मुकाबले खेल चुकी है। पॉइंट्स टेबल में टीम 8वें स्थान पर है, लेकिन पहले स्थान वाली टीम से 8 अंक पीछे है। राजस्थान रॉयल्स के अभी चार मुकाबले और बाकी हैं। राजस्थान की टीम बाकी के चार और मैचों को जीत जाती है तो 14 अंकों तक पहुंच जाएगी। 14 अंकों से टीम सीधे तो प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएगी, लेकिन एक चांस टीम के पास जरूर होगा, क्योंकि आईपीएल के इतिहास में कई बार टीम 14 अंक हासिल करके भी प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई करने में सफल हुई है।
संजू सैमसन और रियान पराग की कप्तानी वाली टीम अगर अपने बाकी के चार मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो टॉप 4 में फिनिश करने के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन फिर टीम को इस चीज पर भी निर्भर रहना होगा कि कम से कम चौथे नंबर वाली टीम के खाते में 14 से ज्यादा अंक ना हो और नेट रन रेट भी राजस्थान रॉयल्स का उस टीम से बेहतर रहे। पिछले सीजन हमने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ ऐसा देखा था, जब टीम ने 14 अंक और बेहतर नेट रन रेट से प्लेऑफ्स में जगह बनाई थी। पिछले सीजन आरसीबी ने 6 में से 6 मैच आखिरी के लीग फेज में जीते थे।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के जो चार मुकाबले बाकी हैं, उनमें एक मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर में, 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में, 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में और 14 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में है। इन मैचों में से अगर राजस्थान की टीम एक भी मुकाबला हारती है तो फिर प्लेऑफ्स की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। सीएसके वर्सेस आरआर मैच में जो टीम मैच हारेगी, वह प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved