
डेस्क: पहलगाम हमले के बाद एजेंसियों आतंकियों की तलाश में कोना-कोना छान रही हैं. इसी बीच श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक शख्स पहुंचा, जिसका चेहरा देखते ही एजेंसियों के होश उड़ गए. सुरक्षाबलों ने तुरंत उसे धर दबोचा. क्योंकि उसका चेहरा पहलगाम आतंकियों के स्केच से मेल खा रहा था. एजेंसियां फिलहाल उस शख्स की जांच कर रही हैं.
सूत्रों के अनुसार, यह शख्स श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी में था. फेस स्कैनिंग के दौरान अचानक एजेंसियों को लगा कि यह वही शख्स हो सकता है. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हो सकता है कि यह शख्स कोई सामान्य नागरिक हो, लेकिन जिस तरह के माहौल हैं, उसके हिसाब से एजेंसियों कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहतीं.
पहलगाम हमले की NIA जाँच कर रही है. इस शख्स की गिरफ्तारी को भी उसी जांच का हिस्सा माना जा रहा है. एनआईए पहले ही हमले के सिलसिले में एक जिपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है. पूछताछ में उसे बयानों में विरोधाभास देखने को मिला था. अब हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए गए इस व्यक्ति की भूमिका की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसका आतंकी नेटवर्क से कोई संबंध है.
श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को हाल के आतंकी हमलों के बाद और सख्त कर दिया गया है. सिक्योरिटी फोर्स फेस रिकग्निशन तकनीक के जरिये पहचान कर रही है. मैनुअल जांच भी हो रही है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, हम किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं. हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस हिरासत से हमें जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved