
नई दिल्ली: उसने मदद के नाम पर अपना हाथ बढ़ाया और ऐसा खतरनाक खेल खेला कि बाबू राम के पैरों तले जमीन खिसक गई. यह मामला शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क पुलिस स्टेशन से सामने आया है. पुलिस ने आंखों से काजल चुराने वाले 27 वर्षीय इस युवक को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की पहचान फिरोज उर्फ मोनू के तौर पर हुई है.
मानसरोवर पार्क थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी फिरोज गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. उसके कब्जे से 39 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. ये सभी एटीएम कार्ड आरोपी ने भोलेभाले लोगों को मदद के नाम पर चकमा देकर हासिल किए थे. इन एटीएम कार्ड से आरोपी ने करीब 60,000 रुपये की ठगी की थी. आरोपी अबतक दर्जनों मासूमों को अपना शिकार बना चुका है.
13 अप्रैल 2025 को बाबू राम नाम के एक शख्स ने एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर बताया कि चंद्रलोक कॉलोनी में पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे धोखा किया. वह व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि उनका लेनदेन असफल हो गया है. मदद करने के बहाने उसने बाबू राम का एटीएम कार्ड बदल लिया।. बाद में, उसने उनके खाते से 60,000 रुपये निकाल लिए. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
मानसरोवर पार्क पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. जल्द ही पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी तस्वीरों को सभी मुखबिरों को भेज दिया गया. लंबी कवायद के बाद पुलिस ने 21 अप्रैल को एक इंटेल के आधार पर फिरोज उर्फ मोनू को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस पूछताछ में फिरोज ने अपने जुर्म कबूल कर लिए. उसने बताया कि वह अपने दो दोस्त फरमान और ओन्नू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था. वे लोग एटीएम पर अकेले लोगों को निशाना बनाते थे. मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे. फिर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे. इसके लिए उनके पास कई बैंकों के एटीएम कार्ड पहले से तैयार रहते थे.
फिरोज ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पहले भी चोरी और ऐसे ही अपराधों में शामिल रहा है. पुलिस ने फिरोज की निशानदेही पर 39 एटीएम कार्ड बरामद किए है. ये कार्ड अलग-अलग बैंकों के थे. इनका इस्तेमाल वह धोखाधड़ी के लिए किया जाता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved