
इंदौर. जन्मदिन (birthday) का जश्न मनाना कल मंत्री (Minister) और इंदौर-1 (Indore-1) के विधायक (MLA) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भारी पड़ गया… दरअसल, कल शाम आए अचानक आंधी-तूफान से राऊ स्थित गौशाला में अफरा-तफरी मच गई… जब यह तूफान आया उस समय कैलाश विजयवर्गीय भी वहीं मौजूद थे और देखते ही देखते तेज हवा से वह मंच टूट गया जिस पर विजयवर्गीय खड़े थे… दूसरे ही पल पूरा ढांचा ही नीचे आ गया… राहत की बात रही कि विजयवर्गीय बाल-बाल बचे और किसी प्रकार की कोई चोंट उन्हें नहीं आई… मालूम हो कि यह कार्यक्रम कांग्रेस से भाजपा में कूदे रानू अग्रिहोत्री ने आयोजित किया था..!
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved