img-fluid

शम्मी कपूर से शादी करना चाहती थीं मुमताज, लेकिन एक वजह से टूटा रिश्‍ता..

May 01, 2025

मुंबई। 70 के दशक की सफल हिरोइनों में से एक मुमताज (Mumtaz) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन से जुड़ी तमाम बातें कीं। उन्होंने बताया कि वो शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) से शादी करना चाहती थीं, लेकिन शम्मी कपूर के घर का नियम था कि उनके घर की बहू काम नहीं करेगी। इस वजह से मुमताज ने शशि कपूर से शादी नहीं की। मुमताज ने ये भी बताया क्यों इसी वजह से राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म मेरा नाम जोकर में कास्ट नहीं किया था।

शम्मी कपूर से शादी करना चाहती थीं मुमताज
मुमताज ने अपने और शम्मी कपूर के रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “शम्मी कपूर बहुत अच्छे दिखने वाले आदमी थे, और मैं उन्हें पसंद करती थी। इसमें कुछ छिपाने वाली बात नहीं है। हमारे बीच 17-18 साल का अंतर था, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता था। मैं उनसे शादी करना चाहती थी। जिनसे भी उन्होंने शादी की वो बहुत अच्छी इंसान हैं, एक अच्छी हाउस वाइफ। लेकिन पापा जी उन दिनों में बहुत कठोर थे। जब तक वो जिंदा थे तब तक घर में नियम था कि घर की बहू काम नहीं करेगी। ये बहुत सीधा नियम था।”

मेरा नाम जोकर में क्यों नहीं मिला काम
उनसे जब पूछा गया कि इसी वजह से उन्हें मेरा नाम जोकर में रोल नहीं मिला तो उन्होंने बताया कि उनका लुक टेस्ट भी हो गया था, वो उन तस्वीरों में बहुत सुंदर लग रही थीं। लेकिन जिस रोल के लिए वो लुक टेस्ट दे रही थीं, उस रोल में उन्हें छोटे कपड़े पहनने पड़ते। इस वजह से राज कपूर ने उन्हें फिल्म में काम नहीं दिया था।



राज कपूर ने उनसे कहा था, “उस किरदार को छोटे कपड़े पहनने हैं, क्या होगा अगर हमारे घर में आपकी शादी हुई? मैं आपको रोल नहीं दे सकता। मैं उन्हें बताया कि हम (मुमताज और शम्मी कपूर) शादी नहीं करने वाले हैं, ये वो शम्मी कपूर से भी पूछ सकते हैं। लेकिन उन्हें चिंता थी कि क्या हो अगर फिल्म के बीच में हमने मन बदल लिया तो?”

राज कपूर के बारे में क्या बोलीं मुमताज
मुमताज ने आगे कहा कि राज कपूर के साथ काम करना उनकी तकदीर में नहीं था। मुमताज से जब पूछा गया कि जब शम्मी कपूर और उनका ब्रेकअप हो गया था तब तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए थी। इसपर मुमताज ने कहा, “शायद उन्होंने सोचा होगा कि शम्मी जी मेरी तरफ आकर्षित हैं, वो अपनी फिल्म को लेकर चिंतित थे। उनके मन में होगा कि अगर फिल्म के बीच में हमारी शादी हो गई तो क्या होगा। वो अपनी जगह ठीक थे। फिल्म बनने में करोड़ों खर्च होते थे। वो चांस नहीं लेना चाहते थे, मैं उस चीज का सम्मान करती हूं। ये नियम पृथ्विराज जी द्वारा बनाया गया था। उन्हें नहीं चाहिए था कि बहू लोग काम करें। वो एक पुराने विचारों के आदमी थे। राज कपूर ने मुमताज से कहा था कि अगर फिल्म के बीच उनकी शादी होती है और वो फिल्म में छोटे कपड़े पहनती हैं तो ये परेशानी की बात होगी।”

Share:

  • भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

    Thu May 1 , 2025
    नई दिल्ली. पहलगाम हमले पर संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अपना एयरस्पेस (airspace ) बंद कर दिया है. 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद किया गया है. इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों (Planes) समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved