img-fluid

1 मई की 10 बड़ी खबरें

May 01, 2025

1. पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों में सीमा पर हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। इस बीच, पाकिस्तान (Pakistan) में बुधवार रात को अचानक धरती हिल गई। दरअसल, पाकिस्तान में 9 बजकर 58 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। देर रात आए भूकंप (Earthquake) से लोगों में हड़कंप मच गया और वे अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर की ओर भागने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। पाकिस्तान में भूकंप आने की वजह से फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में भूकंप के बारे में जानकारी दी है। भूकंप 21:58:26 IST पर आया, जिसका केंद्र अक्षांश 31.08 डिग्री उत्तर और देशांतर 68.84 डिग्री पूर्व पर स्थित था। भूकंप 50 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले, 12 अप्रैल को, रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान में आया था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप तब 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

2. हाफिज सईद के घर के बाहर कड़ा सिक्योरिटी इंतजाम, पाक आर्मी और ड्रोन से हो रही निगरानी

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के संस्थापक और मोस्ट वॉन्टेड (most wanted) आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) की पाकिस्तान (Pakistan) में सुरक्षा चार गुना बढ़ा दी गई है. कल ही पाकिस्तान के लाहौर में हाफिज का सीक्रेट ठिकाना होने की पुष्टि हुई थी. खुफिया एजेंसी ने पुष्टि की है कि लाहौर के जोहर टाउन के हाउस नंबर 116ई में हाफिज रह रहा है. यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पाकिस्तानी सैनिकों को हाफिज के ठिकाने के चारों और तैनात किया गया है. हाफिज के ठिकाने के चार किलोमीटर तक की सड़क को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस किया गया है.

3. भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

पहलगाम हमले पर संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अपना एयरस्पेस (airspace ) बंद कर दिया है. 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद किया गया है. इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों (Planes) समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं होगी. पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. मसलन, पाकिस्तान की विमानें पहले भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके चीन, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जाया करती थी, लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को लंबी दूरी तय करके फिर इन देशों में जाना पड़ेगा.


4. खुलासा: 7 दिन पहले ही पहलगाम पहुंच गए थे आतंकी, निशाने पर थे ये 4 पर्यटक स्थल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद घटना को लेकर तेजी से जांच की जा रही है. जांच के दौरान कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं. हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है, और उसे यह अहम सबूत हाथ लगे हैं कि आतंकवादी पहले ही बैसरन में पहुंच गए थे. इन आतंकवादियों के निशाने पर सिर्फ बैसरन ही नहीं बल्कि 3 अन्य पर्यटन स्थल भी थे. आतंकी हमले के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध लोगों को ताबड़तोड़ उठाया जा रहा है. हमले के बाद अब तक 2500 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया था जिसमें 186 लोग अभी भी हिरासत में हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है. एनआईए ने 80 ओवरग्राउंड वर्कर्स यानी OGW को भी हिरासत में लिया है. जांच एजेंसी इन ओवरग्राउंड वर्कर्स से भी लगातार पूछताछ कर रही है.

5. मणिपुर के 21 विधायकों ने अमित शाह को लिखा पत्र, शांति बहाली के लिए चुनी हुई सरकार को बहाल करने की मांग

मणिपुर (Manipur) के 21 विधायकों (MLA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर उनसे राज्य में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए ‘चुनी हुई सरकार’ बहाल करने का आग्रह किया है। मणिपुर (Manipur) में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है। केंद्र ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था, जहां मई 2023 से मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। राज्य विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है जिसे निलंबित कर दिया गया है। इस चिट्ठी पर भारतीय जनता पार्टी के 13 विधायकों, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)और नगा पीपुल्स फ्रंट के तीन-तीन विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों ने हस्ताक्षर किये हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘मणिपुर के लोगों ने राष्ट्रपति शासन का स्वागत किया है…बहुत उम्मीद और अपेक्षा के साथ। हालांकि, तीन महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं देखी गई है।’’

6. भारत ने अटारी-बाघा बॉर्डर को लेकर लिया बड़ा फैसला- अगले आदेश तक पाकिस्तानी जा सकते हैं अपने देश

भारत सरकार (Government of India) ने अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर को 1 मई से बंद करने का फैसला लिया था, जिसमें व्यापार और नागरिक आवाजाही दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. यह निर्णय केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा और कूटनीतिक कारणों से लिया गया था. हालांकि, अब भारत सरकार ने एक मानवीय कदम उठाते हुए एक राहत भरी छूट दी है. पाकिस्तानी नागरिक जो भारत में फंसे हुए हैं, वे अपने वैलिड ट्रैवल वीजा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अगले आदेश तक अपने देश वापस लौट सकते हैं. गृह मंत्रालय ने पिछले आदेश की समीक्षा करते हुए इसमें आंशिक संशोधन किया है. इसके तहत पाकिस्तानी नागरिक, जिनके पास वैध मंजूरी है, उन लोगों को अगले आदेश तक भारत से अटारी बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान लौटने की अनुमति दी जाएगी. नए आदेश के मुताबिक वैसे लोगों को भी राहत मिली है, जिनका उद्देश्य केवल अपने देश लौटना है, न कि भारत में रुकना है.


7. वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब बड़े अक्षरों में मिलेगी ये चीज; चुनाव आयोग ने किया फैसला

आप भी अक्‍सर वोटिंग के दिन अपने घर के पास बूथ की जानकारी प्राप्‍त करने में कंफ्यूज हो जाते हैं या फिर बूथ के अंदर वोटिंग वाले कमरे के नंबर की जानकारी आपको नहीं मिल पाती. अब जब चुनाव से पहले आपके घर पर वोटर स्लिप आएगी तो वो पहले के मुकाबले कुछ अलग होगी. कोने में बड़े अक्षरों में सीरियल नंबर और पार्ट नंबर उपलब्‍ध होगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कंफ्यूजन ना हो सके. चुनाव आयोग की तरफ से यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अब सीधे रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से डेथ सर्टिफिकेट यानी मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर मर चुके मतदाता के नाम को हटाने की ECI प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा वोटर कंफर्मेशन स्लिप को वोटर्स फ्रेंडली बनाने और BLOs को पहली बार फोटो आइडेंटिटी कार्ड देने का चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है. चुनाव आयोग ने ये फैसला किया है कि सीधे इलेक्ट्रॉनिक तौर पर डेथ सर्टिफिकेट डेटा लिया जाएगा ताकि किसी मतदाता की मौत से जुड़ी जानकारी जल्दी चुनाव आयोग को मिले. मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर मतदाता की मृत्यु को फील्ड विजिट कर BLOs की तरफ से वैरिफाई किया जाएगा और इसके बाद मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा.

8. जम्मू-कश्मीर में ‘AI कमांडो’ तैनात, CRPF को मिला जादुई हथियार! घाटी में अब आतंकियों की खैर नहीं

पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई अब टेक्नोलॉजी के नए स्तर पर पहुंच चुकी है. घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन, पुल, जंगल और सार्वजनिक स्थानों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस अत्याधुनिक CCTV लगाए जा रहे हैं. इन कैमरों की मदद से हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी. जम्मू कश्मीर में आधुनिक सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी की वाइस प्रेजिडेंट ने बताया कि ये कैमरे इतने कारगर हैं कि रीयल टाइम संदिग्ध की पहचान आसानी से कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में सीसीटीवी और बड़ी संख्या में लगाए जा रहे हैं. इन आधुनिक कैमरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये चेहरे पर मास्क या कवर होने के बावजूद भी व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ये कैमरे बम धमाके जैसी घटनाओं में भी अपना डेटा सुरक्षित रख सकते हैं.


9. अब पाकिस्तान की खैर नहीं! फाइटर जेट की मारक क्षमता बढ़ेगी, राफेल में लगेगी BrahMos-NG मिसाइल

पाकिस्तान (Pakistan) का खौफ बढ़ने वाला है. पहले राफेल फाइटर जेट (Rafale fighter jet) की वजह से. अब उसमें खतरनाक ब्रह्मोस-एनजी (नेक्स्ट जेनरेशन) लगने वाली है. भारतीय वायुसेना (IAF) और नौसेना अपने राफेल विमानों में स्वदेशी ब्रह्मोस-एनजी (नेक्स्ट जेनरेशन) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल लगाने जा रही है. राफेल बनाने वाली कंपनी डैसो एविएशन ने भारत की स्वदेशी हथियार प्रणालियों के एकीकरण की मांग को स्वीकार कर लिया है, जो राफेल की भारत में भूमिका को और मजबूत करेगा. 2026 में ब्रह्मोस-एनजी के परीक्षण और लखनऊ में नई उत्पादन सेंटर के साथ शुरू होगा. यह मिसाइल राफेल, सुखोई-30 MKI और तेजस Mk1A के लिए भारत की हवाई ताकत का आधार बनेगी. ब्रह्मोस-एनजी, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हल्का और कॉम्पैक्ट संस्करण है.

10. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन, पूजा के दौरान लगी आग में झुलस गई थी

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास (Dr. Girija Vyas) का अहमदाबाद में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। अहमदाबाद स्थित अस्पताल (Hospital in Ahmedabad) में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 31 मार्च को घर पर गणगौर पूजा के दौरान लगी आग में झुलस गईं थीं। 78 साल की गिरिजा व्यास को इस हादसे के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक, पूजा के दौरान आरती करते समय वह झुलस गईं थीं। दीपक के कारण उनके दुपट्टे में आग लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से जल गई थीं। इस आग में गिरिजा व्यास 80 फीसदी से ज्यादा झुलास गईं थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri May 2 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.41, सूर्यास्त 06.33, ऋतु – ग्रीष्म वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, शुक्रवार, 02 मई 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved