img-fluid

तनाव के बीच शहबाज शरीफ से मिल चीनी राजदूत ने उगला जहर, कहा- चीन हमेशा PAK का करेगा समर्थन

May 02, 2025

इस्लामाबाद । भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) में जारी तनाव के बीच चीन ने अपने करीबी दोस्त पाक को समर्थन दिया है। चीनी राजदूत (Chinese Ambassador) ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) से मुलाकात की और खूब जहर उगला। चीनी राजदूत ने इस मुलाकात के दौरान चीन द्वारा पाकिस्तान को हमेशा समर्थन देने की बात कही है। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राजदूत जियांग जैदोंग ने गुरुवार को इस्लामाबाद में शहबाज शरीफ से मुलाकात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की दोनों देशों की साझा इच्छा को पूरा करने के लिए चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान चीनी राजदूत ने मौजूदा स्थिति पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री शरीफ को धन्यवाद दिया। बैठक के दौरान शरीफ ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और दक्षिण एशिया में मौजूदा स्थिति में पाकिस्तान को मजबूत और दृढ़ समर्थन के लिए चीन के प्रति पाकिस्तान की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। इसके अलावा शहबाज ने पहलगाम घटना की एक विश्वसनीय, तटस्थ और पारदर्शी अंतरराष्ट्रीय जांच करने के अपने प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए भी चीन को धन्यवाद दिया है।


पिछले दिनों ही पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की थी, जिसके बाद चीन ने पाक को अपना समर्थन दिया था। रविवार को चीन ने कहा था कि उसने अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान को उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में सपोर्ट दिया है। साथ ही, उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने के लिए भी कहा था। पाकिस्तान को जहां चीन, तुर्की जैसे देशों से सपोर्ट मिल रहा है तो भारत को दुनियाभर के देशों से समर्थन मिला है। अमेरिका, रूस समेत दुनियाभर के देशों ने आतंकी हमले की निंदा की है।

‘भारत के रक्षा के अधिकार का समर्थन करता है अमेरिका’
इस बीच, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से गुरुवार को फोन पर बात की तथा कहा कि उनका देश भारत के आत्मरक्षा के अधिकार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है। सिंह ने हेगसेथ से कहा कि पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में बेनकाब हो गया है जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तथा क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि दुनिया अब आतंकवाद के प्रति आंखें मूंद कर नहीं रह सकती। राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।

Share:

  • ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 बने सूर्यकुमार यादव, जानें विराट कितने पीछे; पर्पल कैप किसके पास?

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) वर्सेस मुंबई इंडियंस(mumbai indians) आईपीएल 2025(ipl 2025) के 50वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप(Orange Cap) और पर्पल कैप(Purple Cap) की लिस्ट में काफी बदलाव(many changes) देखने को मिले हैं। MI के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। जयपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved