img-fluid

India vs Pakistan : भारत के आगे पिद्दी है पाक नेवी, हवाई ताकत में भी भारी भारत

May 02, 2025

नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर (J&K) के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले (Horrific Terrorist Attacks) के बाद भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इस बीच बुधवार को पाकिस्तान  (Pakistan) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई (Military Action) कर सकता है। लेकिन पाकिस्तान के इस बयान के बीच एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान वाकई भारत से जंग का मुकाबला कर सकता है? समुंदर में पाक की सेना भारत के सामने पिद्दी नजर आ रही है। अगर जंग हुई तो भारतीय नौसेना की ताकत पाकिस्तान से दोगुनी है।

ग्लोबल फायरपावर के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं जबकि पाकिस्तान के पास एक भी नहीं। भारत के पास 13 डिस्ट्रॉयर हैं, जबकि पाकिस्तान के पास एक भी नहीं है। इतना ही नहीं नौसेना के अन्य पहलुओं पर पाकिस्तान की तुलना करें तो भारतीय नौसेना के पास कुल 293 लड़ाकू और सहायक जहाज हैं, जबकि पाकिस्तान की पूरी नौसेना केवल 121 संसाधनों तक सीमित है। भारत के पास 18 पनडुब्बियां हैं, तो पाकिस्तान के पास सिर्फ 8 हैं। ऐसे में पाकिस्तान, भारत का क्या ही मुकाबला कर सकता है।



पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनके पास पक्की खुफिया जानकारी है कि भारत सैन्य कार्रवाई की तैयारी में है। वहीं विदेश मंत्री इशाक डार ने भी कहा कि भारत विस्तार करने की दिशा में बढ़ सकता है। हालांकि, भारत की ओर से इन दावों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मगर भारत का रक्षा बजट और सैन्य शक्ति साफ इशारा करते हैं कि जंग की जुबान पाकिस्तान के हक में नहीं जाएगी।

सैन्य ताकत में भी फर्क
ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति है, जबकि पाकिस्तान 12वें पायदान पर है। भारत के पास लगभग 51 लाख सैन्यकर्मी हैं, जिनमें से 14 लाख एक्टिव हैं। पाकिस्तान के पास कुल 17 लाख सैनिक हैं, जिसमें एक्टिव फोर्स सिर्फ 6.5 लाख है।

हवाई ताकत में भी भारी भारत
जहां भारत के पास 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, वहीं पाकिस्तान के पास सिर्फ 1,399। भारत के पास 513 फाइटर जेट्स हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 328। भारत के पास 899 हेलिकॉप्टर हैं जिनमें से 80 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, पाकिस्तान के पास केवल 373 हेलिकॉप्टर हैं।

जमीन पर भी भारत का दबदबा
आर्मी स्तर पर भारत के पास 3,982 बैटल टैंक्स हैं जबकि पाकिस्तान के पास 2,687। आर्टिलरी और बख्तरबंद गाड़ियों की संख्या में भी भारत ही आगे है। नतीजा साफ है कि अगर जंग हुई तो पाकिस्तान कहीं का नहीं रहेगा। भारत के पास सैन्य ताकत, संसाधन और रणनीतिक क्षमता तीनों में पाकिस्तान पर भारी बढ़त है।

Share:

  • ममता बनर्जी से मिलने के बाद बोले दिलीप घोष, 'दलालों के शामिल होने से BJP गिरावट की ओर'

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । दीघा में जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में दर्शन करने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) से मुलाकात करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के एक वर्ग के विरोध का सामना कर रहे वरिष्ठ नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने गुरुवार को कहा कि जब वह पार्टी की प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved