
इंदौर। कश्मीर (Kashmir) के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले (Terrorist attack Pahalgam,) में आतंकवादियों ने धर्म पूछ-पूछकर (Asking about religion) 26 गैर मुस्लिम लोगों की जान ले ली थी। इस घटना के विरोध में देशभर में जमकर गुस्सा देखा गया और इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए। वहीं बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) जैसे हिंदू संगठनों (Hindu organisations) के लोग अब इस हमले के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर लगाकर धर्म पूछकर व्यापार करने की सलाह दे रहे हैं।
ऐसे ही कुछ पोस्टर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में देखे गए हैं। जिसमें लिखा है, ‘अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए… अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा। आदत डालिए नाम पूछने की…. ‘। ऐसे पोस्टर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल इंदौर विभाग की तरफ से लगवाए गए हैं। इस पोस्टर में जम्मू-कश्मीर का नक्शा भी दिखाई दे रहा है, जिसके अंदर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का शव और उसके पास बैठीं उनकी पत्नी हिमांशी दिखाई दे रही हैं।
भले ही इस तरह के कुछ पोस्टर ही शहर में लगाए गए हों, लेकिन इनकी तस्वीरें लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं और लोगों से इस अभियान में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंदौर के कई इलाकों में इससे पहले भी विरोध-प्रदर्शन और पोस्टरबाजी देखी जा चुकी है। बीते हफ्ते शहर के छप्पन दुकान इलाके में एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा था सुअरों और पाकिस्तानी नागरिकों को नो एंट्री। इस पोस्टर में एक सुअर को पाकिस्तानी सेना के जनरल के रूप में दिखाया गया था। साथ ही इसमें लिखा था, ‘पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजन्स आर नॉट अलाउड’।
वहीं दो दिन पहले ही इसी आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाते वक्त भीड़ में किसी शख्स द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाने को लेकर भी विवाद हो गया था, जिसके बाद इंदौर के विधायक ने देर रात ही सदर बाजार थाने में शिकायत करते हुए नारे लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके अलावा इंदौर के पेंटर संगठन द्वारा भी शहर की सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved