
डेस्क: पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. खाने-पीने की जरूरी चीजों की कीमतें इतनी तेजी से बढ़ी हैं कि आम लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है. हर तरफ लोग महंगाई से परेशान नजर आ रहे हैं. चाहे सब्जियां हों, फल हों या रोजमर्रा का राशन, हर चीज की कीमत आसमान छू रही है. आलम ये है कि वहां लोगों को एक वक्त का ढंग से खाना भी नसीब नहीं हो रहा है.
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और आम लोगों की जेब पर भारी असर डाल रही है. जरूरी खाद्य सामग्रियों की बात करें तो पड़ोसी मुल्क में भारत के मुकाबले कीमतें काफी ज्यादा हैं. ग्रॉसरी वेबसाइट्स पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रोजमर्रा की चीजों जैसे आटा, चावल, दाल, चीनी और फल के दाम पाकिस्तान में भारत से कई गुना महंगे हैं.
- भारत में जहां 5 किलो के आटे का पैकेट औसतन ₹250 में मिल जाता है, वहीं पाकिस्तान में यही मात्रा लगभग 360 पाकिस्तानी रुपये में बिक रही है. यह कीमत भारत से दोगुनी के करीब है.
- पाकिस्तान में चावल की कीमत 275 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इसके मुकाबले भारत में अच्छी क्वालिटी का चावल सिर्फ ₹60-₹65 प्रति किलो में उपलब्ध है.
- दाल के दामों की तुलना करें तो भारत में चना दाल ₹100 प्रति किलो है, वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 575 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
- टमाटर की बात करें तो भारत में दिल्ली जैसे महानगरों में इसकी कीमत ₹30-₹40 प्रति किलो है, जबकि पाकिस्तान में ग्रॉसरी वेबसाइट के अनुसार यह 81 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, प्याज की कीमत 150 रुपए किलो, आलू 120 रुपए किलो है.
- एक अंडे का दाम ₹40 है तो वही चिकन पाकिस्तान में 750 रुपए किलो है मटन के रेट आसमान छू रहे हैं इस वक्त पाकिस्तान में मटन का रेट₹2000 प्रति किलो है. मसूर की दाल 390 मूंग दाल ₹400 किलो है.
- चावल के दाम पाकिस्तान में₹325 किलो है चीनी ₹200 किलो है बेसन 745 किलो है. घी तकरीबन ₹600 किलो है दूध ₹230 प्रति लीटर है.