img-fluid

10% गिरा SBI का मुनाफा, 18643 करोड़ रहा प्रॉफिट; फिर भी एक शेयर पर 16 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान

May 03, 2025

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एसबीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपये रहा. खास बात है कि भारतीय स्टेट बैंक ने अपने शेयरधारकों डिविडेंड देने का ऐलान किया है, साथ ही बड़े पैमाने पर धन जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है.

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 8.83 प्रतिशत बढ़कर 31,286 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध लाभ 18,643 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर पिछली साल की समान तिमाही में हुए 20,698 करोड़ के प्रॉफिट से 10 फीसदी कम है. Q4 FY25 में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय 2.69 प्रतिशत बढ़कर 42,775 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ब्याज आय 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये हो गई.


वहीं, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 76,880 करोड़ रुपये रहा, जो 8.78 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है, जबकि शुद्ध एनपीए 19,667 करोड़ रुपये रहा. जनवरी-मार्च 2025 अवधि के लिए एसबीआई का सकल एनपीए अनुपात 1.82 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 42 बीपीएस बेहतर रहा.

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 12 साल में अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. एसबीआई बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 15.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (1590 प्रतिशत) का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. इससे पहले एसबीआई ने इससे अधिक लाभांश राशि मई 2013 में 41.5 रुपये प्रति शेयर घोषित की थी.

Share:

  • गरियाबंद में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 8 लाख का हार्डकोर नक्सली ढेर

    Sat May 3 , 2025
    गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने फिर एक बार नक्सलियों पर बड़ा प्रहार किया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगल में 8 लाख का इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु डीबीसीएम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved