img-fluid

आतंकवाद को कुचलने के लिए कांग्रेस भारत सरकार के साथ – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

May 03, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने कहा कि आतंकवाद को कुचलने के लिए (To crush Terrorism) कांग्रेस भारत सरकार के साथ है (Congress is with the Indian Government) ।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित होने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं और आज भी कहते हैं कि हम आतंकवाद को कुचलने के लिए भारत सरकार के साथ है और उन्हें पूरा समर्थन है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना को बारह दिन हो चुके हैं। मैंने कानपुर में उस पीड़िता से मुलाकात की, जिसके सामने आतंकियों ने उसके पति को मार दिया। आज मेरे साथ पूरा देश न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है। हम इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग करते हैं। हम दोहराते हैं कि हम आतंकवाद को खत्म करने और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का पूरा समर्थन करते हैं।

कांग्रेस पर पीएम मोदी की ओर से दिए गए बयान नींद उड़ जाएगी पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ है। मेरे दिल को चोट पहुंची है। मेरी नजर में पूर्व पीएम की जो छवि बनी हुई है, पीएम मोदी उसमें दूर-दूर तक नहीं हैं। केरल में उन्होंने वैसा व्यवहार नहीं किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई। देश आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई। पूरा विपक्ष केंद्र सरकार को अपना समर्थन दे रहा था, तब पीएम मोदी बिहार के दौरे पर जाते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इस वक्त आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने से ज्यादा बिहार कैसे महत्वपूर्ण हो सकता है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि पहलगाम की घटना के बाद कोई चैन से सो नहीं पा रहा है। देश का बच्चा-बच्चा चाहता है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Share:

  • बद्रीनाथ धाम को कहा जाता है धरती का बैकुंठ, जानिए इसका महत्व

    Sat May 3 , 2025
    चमोली: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) की शुरुआत हो चुकी है. बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट 4 मई को खुलेंगे. हालांकि, यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खोले जा चुके हैं. बद्रीनाथ की यात्रा भी जल्द शुरू हो जाएगी. हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व माना गया है. चारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved